Udaipur Violence: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों में अब ये चीजें नहीं ले जा सकेंगे छात्र!

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Udaipur Violence:  भजनलाल सरकार ने 16 अगस्त को राजस्थान के उदयपुर में एक सरकारी स्कूल में स्टूडेंट्स के बीच हुए झगड़े से भड़की हिंसा के बाद बड़ा फैसला लिया है. राज्य शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उदयपुर हिंसा के बाद  प्रदेशभर के स्कूलों में नुकीली चीजें और धारदार हथियार लेकर आने पर पाबंदी लगा दी है.
शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने इस संबंध में शनिवार को एक आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि अब स्कूलों में स्टूडेंट्स के बैग चेक किए जाएंगे. साथ ही अब स्कूलों में किसी भी प्रकार के धारदार हथियार जैसे चाकू, छूरी, कैंची या किसी अन्य नुकीली चीज लाना सख्त मना है. आदेश में सभी संस्था प्रधानों को समय-समय पर बच्चों के बैग भी चेक करने के निर्देश दिए गए हैं.
नोटिस बोर्ड पर आदेश चस्पा करने का निर्देश
वहीं, सभी संस्था प्रधानों को शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि आदेश की प्रति नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें. इसके अवाला प्रार्थना सभा के दौरान भी स्कूली बच्चों को इस बारे में जानकारी दें और पेरेंट्स टीचर मीटिंग में भी इस बारे में चर्चा करें.
बता दें, शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में 10वीं के छात्र ने एक दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद पूरे इलाके में सांप्रदायिक हिंसा शुरू हो गई. जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद लोगों की भीड़ ने कारों में आग लगा दी और पथराव करने लगे. वहीं, हालात को देखते हुए उदयपुर सहित आस पास के इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई. फिलहाल उदयपुर शहर में प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी से अब हालात सामान्य हो रहे है.
Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version