उद्धव का हृदय परिवर्तन पूरा हुआ, अब चाहें तो धर्म और पार्टी का नाम भी बदल लें: डा दिनेश शर्मा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Lucknow/Mumbai: राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने वक्फ बिल के विरोध पर शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि वोट बैंक के लालच में वक्फ बिल के विरोध  की उनकी तडप बताती है कि हृदय परिवर्तन पूरा हो चुका है अब देर किस बात की है वे चाहे तो धर्म परिवर्तन और पार्टी के नाम का भी परिवर्तन कर लें। बाला साहेब की हिन्दुत्ववादी विचारधारा का तर्पण कर चुके ठाकरे अब शिवसेना  का नाम बदलकर जमीयत से मिलता जुलता कोई जमात आदि भी रख सकते हैं । यह उनके वोट के लालच को  बेहतर तरीके से पूरा कर देगा। उनका कहना है कि आल इंडिया उलेमा बोर्ड खुलेआम उद्धव ठाकरे को जिस प्रकार से वक्फ बिल का विरोध करने के लिए धन्यवाद दे रहा है उससे परदे के पीछे से चल रहे  खेल का नंगा सच सामने आ चुका है।
नारंगी साफा बांधने वाले की विचारधारा तुष्टिकरण वाली निकली हैं। सांसद ने एक बयान में  कहा कि यूबीटी के अध्यक्ष ऊधव ठाकरे के दल की नीतियों  में  बदलाव  कांग्रेस और मराठा नेता शरद पवार के गुरु मंत्र का कमाल है जिसमें केवल धर्म विशेष के पक्ष में खडे रहने की सीख दी जाती है। कांग्रेस और पवार तो शुरु से ही अन्याय की राजनीति करते रहे हैं और बहुसंख्यकों   का विरोध उनकी राजनीति के केन्द्र में रहा  हैं। अब जब केन्द्र सरकार वक्फ बिल के जरिए न्याय के सिद्धान्त को अमली जामा पहनाना चाह रही है तो अन्याय की राजनीति करने वालें एक बार फिर दीवार बनने का प्रयास कर रहे हैं।
डा. शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में फतवों के जरिए सफलता का स्वाद चखने वाले ठाकरे जान लें कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढती है। महाराष्ट्र की जनता उनका असली चरित्र जान चुकी है और वह विधानसभा चुनाव में उनका बोरिया बिस्तर बांध देगी। डॉ शर्मा ने कहा कि मुस्लिम वक्फ़ बोर्ड संशोधन बिल गरीब अल्पसंख्यकों, मुस्लिम बहन को अधिकार दिलाने का बिल है ना कि कुछ लेने का।

इसे भी पढें:- Picture of India: अंतरिक्ष से कैसा दिखता है धरती पर बिजली गिरने का नजारा? एस्ट्रोनॉट ने शेयर कीं तस्वीर

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This