Metro In Uttarakhand: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के तीन शहरों में जल्द ही मेट्रो चलेगी. आने वाले कुछ दिनोंं में इस परियोजना के पहले फेज की शुरुआत होने जा रही है. जानकारी दें कि उत्तराखंड में मेट्रो के संचालन के बाद राजधानी में बढ़ते ट्रैफिक से निजात मिलेगी. इस खबर के सामने आने के बाद से उत्तराखंड वासियों में खुशी की लहर है. उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जल्द ही पहले फेज के लिए निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
उत्तराखंड में बनेगी पहली नियो मेट्रो
उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन राज्य के बड़े शहरों में ट्रैफिक के लोड को कम करने और देहरादून से हरिद्वार और ऋषिकेश को जोड़ने के लिए अत्याधुनिक रैपिड ट्रांजिक सिस्टम का निर्माण करने जा रहा है. इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूकेएमआरसी के अधिकारी ने इस मामले में जानकारी दी. इससे जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि देश की पहली नियो मेट्रो देहरादून में दो कॉरिडोर पर शुरू होगी, साथ ही हरिद्वार में देश की पहली पॉड टैक्सी देखने को मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड सार्वजनिक परिवहन में इस प्रकार की सुविधा देने वाला देश में पहला राज्य बन जाएगा.
पहाड़ी राज्य में जल्द दौड़ेगी मेट्रो
माना जा रहा है कि इस परियोजना के आगामी 4 साल में पूरा होने की उम्मीद है. आने वाले कुछ ही समय में इस प्रोजेक्ट पर का काम शुरू होने जा रहा है. देहरादून में आगामी मेट्रो रेल परियोजना के लिए सर्वेक्षण जल्द ही शुरू होने वाला है. जिसका विस्तार आने वाले दिनों में हरिद्वार और ऋषिकेश तक होगा. जैसे ही यह प्रोजेक्ट पूरा होगा, उत्तराखंड के तीन प्रमुख शहरों के बीच इंटर-सिटी कनेक्टिविटी हो जाएगी.
पीआरटी कॉरिडोर बनाने की योजना
मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में ड्रोन टेक्नोलॉजी और एनालिटिक्स कंपनी आईजी ड्रोन द्वारा देहरादून शहर के अंदर पर्सनलाइज्ड रैपिड ट्रांजिट कॉरिडोर बानाने के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने की बात कही गई है. इसको लेकर टोपोग्राफिकल सर्वे करने का ठेका दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Ayodhya: बांके बिहारी धाम से आए विशेष आभूषण, देखे Video