आरडीएसएस के तहत स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने को लेकर सरकार की ओर से आंकड़े जारी किए गए हैं, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार नवंबर तक देश भर में करीब 73 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए गए हैं, जबकि 11 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में एक भी मीटर नहीं लगाया जा सका है.
73 लाख प्रीपेड मीटर लगाए गए
सोमवार (16 दिसंबर) को राज्यसभा में पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, आरडीएसएस योजना के तहत 29 नवंबर तक देश के अलग-अलग राज्यों में करीब 7.3 मिलियन स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए गए हैं. जुलाई 2021 में शुरू की गई पुनरोद्धार वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत 3.3 ट्रिलियन रुपये के परिव्यय से मार्च 2025 तक लगभग 250 मिलियन स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने हैं. विद्युत राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि 29 नवंबर तक विभिन्न राज्यों में लगभग 19.79 करोड़ स्मार्ट मीटर स्वीकृत किए गए हैं, और 72.97 लाख उपकरण स्थापित किए गए हैं.
कहां, कितने मीटर लगाए गए?
उन्होंने इस दौरान आंकड़े भी पेश किए. उसके अनुसार, तमिलनाडु, त्रिपुरा, राजस्थान और पंजाब जैसे राज्यों में स्मार्ट मीटर की स्थापना ‘शून्य’ थी, जबकि इन राज्यों में स्वीकृत उपकरणों की संख्या क्रमशः 3 करोड़, 5.47 लाख, 1.42 करोड़ और 87.84 लाख थी. शून्य स्थापना वाले अन्य राज्य हैं नागालैंड (3.17 लाख स्वीकृत के विरुद्ध), मेघालय (4.60 लाख स्वीकृत), मिजोरम (2.89 लाख), झारखंड (13.41 लाख), केरल (1.32 करोड़) अरुणाचल प्रदेश (2.87 लाख) और गोवा (7.41 लाख).