Underwater Metro Kolkata: पीएम मोदी ने आज बुधवार को पश्चिम बंगाल में देश के पहले अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन किया. पीएम मोदी कोलकाता में भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल में सवार हुए. इस दौरान उन्होंने छात्रों के साथ संवाद किया. बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
#WATCH पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही कोलकाता में भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन करेंगे।
कोलकाता के महाकरण मेट्रो स्टेशन पर लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। pic.twitter.com/ZS0qOzvvBi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2024
इन मेट्रो को दिखाई हरी झंडी
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पीएम मोदी ने कवि सुभाष मेट्रो, माझेरहाट मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, आगरा मेट्रो, मेरठ-आरआरटीएस सेक्शन, पुणे मेट्रो, एस्प्लेनेड मेट्रो-कोलकाता से मेट्रो रेलवे सेवाओं को हरी झंडी दिखाई.
#WATCH पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 नई मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। pic.twitter.com/qIE6N7zNe1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2024
जानिए अंडर वाटर मेट्रो की खासियत
आपक बता दें कि पांच दिनों के भीतर पश्चिम बंगाल का यह उनका दूसरा दौरा है. पीएम मोदी ने कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड का उद्घाटन किया, जो पानी के नीचे मेट्रो सेवाओं में भारत के पहले उद्यम का संकेत है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का 4.8 किलोमीटर लंबा हिस्सा 4,965 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और यह हावड़ा में भारत का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन होगा – जो जमीनी स्तर से 30 मीटर नीचे है. यह गलियारा आईटी हब साल्ट लेक सेक्टर V जैसे प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ने में मदद करेगा.
#WATCH पश्चिम बंगाल: कोलकाता के एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उनका अभिवादन किया। pic.twitter.com/3969USutjG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2024
नदी के नीचे बनने वाली पहली मेट्रो
ज्ञात हो कि हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड मेट्रो खंड पर भारत में किसी भी नदी के नीचे बनने वाली पहली परिवहन सुरंग है. यह हुगली नदी के नीचे से गुजरती है जिसके पूर्वी और पश्चिमी तट क्रमश: कोलकाता तथा हावड़ा शहर से लगते हैं. जानकारी के मुताबिक, इसमें हावड़ा मेट्रो स्टेशन भारत में सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है.