Uttarakhand News: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, राज्य में जल्द ही यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने की उम्मीद है. राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड के ड्राफ्ट के लिए गठित कमेटी का कार्यकाल 26 जनवरी को पूरा हो रहा है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि कमेटी उत्तराखंड सरकार को अगले 1 से 2 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंप सकती है. अगर अगले एक से दो दिनों के भीतर कमेटी अपनी रिपोर्ट नहींं सौंपती है तो कमेटी का कार्यकाल बढ़ाना पड़ेगा.
बजट सत्र में लाया जा सकता है कानून
एक निजी चैनल से बात करते हुए उत्तराखंड के संसदीय कार्य और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उम्मीद है कि अगले एक से दो दिन में कमेटी की रिपोर्ट मिल सकती है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट सामने आने के बाद सरकार तय करेगी इसके लिए विशेष सत्र आना है या फिर आने वाले बजट सत्र में ही इसे लाया जाएगा.
जानकारी दें कि उत्तराखंड सरकार ने बजट 2024-25 के लिए भी तैयारियों को शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ने लोगों के साथ संवाद किया है. राज्य के लोगों से सुझावों को लिया जा रहा है.
सीएम ने कही थी कानून लागू करने की बात
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव प्रचार के दौरान राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू किया जाएगा. बता दें कि समान नागरिक संहिता का अर्थ होता है कि सभी धर्मों के लिए कानून एक हो. अभी प्रत्येक धर्म का अपना कानून है, जिसके हिसाब से वह चलता है. बता दें कि देश के केलव दो ही राज्यों में यह कानून लागू है.
यह भी पढ़ें: Bihar News: Axis Bank से दिनदहाड़े 90 लाख रुपए की लूट, बिहार के इस जिलें की घटना