Budget 2024: संसद पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बजट में हो सकती हैं बड़ी घोषणाएं

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Budget 2024: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अंतरिम बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री 11:00 बजे संसद में 2024 के लिए अंतरिम बजट या वोट ऑन अकाउंट पेश करेंगी. आम चुनाव से पहले पेश होने वाले बजट को लेकर उद्योग जगत से लेकर आम आदमी हर किसी को बड़ी उम्मीदें हैं. ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है. आइए जानते हैं बजट में कौन-कौन सी घोषणाएं हो सकती हैं.

जानकारों के मुताबिक, बजट में देश में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ावा देने और इंफ्रा को बढ़ावा देने के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाने से संबंधित घोषणाएं हो सकती हैं. बजट में महिलाओं और किसानों को लेकर बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. इसके अलावा नौकरीपेशा वर्ग को कर छूट का तोहफा मिल सकता है.

संसद में पहुंचीं अंतरिम बजट की कॉपी

आपको बता दें कि अंतरिम बजट की कॉपियां ट्रक की मदद से संसद में पहुंच गई हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना लगातार छठवां बजट पेश करेंगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट टैबलेट के साथ संसद पहुंच गई हैं. वित्त मंत्री आज संसद में अंतरिम बजट पेश करेंगी. अंतरिम बजट में आयकर छूट सीमा बढ़ाने की उम्मीद है. वहीं कर विशेषज्ञों ने कंपनियों, कर छूट देने की बात कही है.

 

Latest News

मलावी में राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने की भारतीय प्रवासियों से मुलाकात, बोलीं- ‘भारत आपसी विश्वास, समानता और…’

Droupadi Murmu: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अफ्रीकी देशों की यात्रा की तीसरी कड़ी में मलावी पहुंचीं. यहां उन्‍होंने...

More Articles Like This

Exit mobile version