Union Budget 2024: पीएम मोदी के नेतृत्व में बनी केंद्र की एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज पेश किया गया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए और न्यू टैक्स स्लैब में बदलाव किया. इस बीच देश के नागरिकों की नजर है कि आखिर किन चीजों की कीमते कम होंगी और किसकी कीमत में इजाफा होगा. वित्त मंत्री ने इसकी भी घोषणा कर दी है. आइए आपको बताते हैं कि नए बजट के लागू होने के साथ कौन सी चीजे हैं जो सस्ती हो गई हैं…
- एक्स-रे मशीन सस्ती होंगी
- कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी
- मोबाइल फोन सस्ते होंगे
- मोबाइल चार्जर भी सस्ते
- मोबाइल फोन के पार्ट्स सस्ते होंगे
- सोलर पैनल सस्ते
- सोलर सेल सस्ते
- इलेक्ट्रिक गाड़ी सस्ती
- चमड़े के जूते, चप्पल, पर्स सस्ते
- सोना-चांदी सस्ता होगा
- प्लेटिनम से बने सामान भी सस्ते होंगे
- इंपोर्टेड जूलरी सस्ती होगी
सरकार ने किया कस्टम ड्यूटी में बदलाव का ऐलान
जानकारी दें कि आज के अपने बजट भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री ने सोना, चांदी और प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी में कटौती करने का ऐलान किया. इस कटौती का सीधा फायदा आम लोगों को होगा. इस कटौती के बाद से बहुमूल्य धातुएं सस्ती हो जाएंगी. ऐलान के बाद सोने और चांदी पर सीमा शुल्क 6% कम होगा और प्लैटिनम पर 6.5% कम किया जाएगा. केंद्र सरकार के इस एलान के बाद सोने और चांदी जैसी बहुमुल्य आभूषण में घरेलू मूल्य संवर्धन को मिलने की संभावना है.
पीएम मोदी ने बजट को बताया समाज को शक्ति देने वाला
केंद्रीय बजट को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है. पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, नौजवानों को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट है. इस बजट से शिक्षा और स्किल को नई ऊंचाइ मिलेगी, यह मध्यम वर्ग को नई ताकत देने वाला बजट है. यह जनजातीय समाज, पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजना के साथ आया है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस बजट से महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. इस बजट में छोटे व्यापारियों, लघु उद्योगों की प्रगति का नया रास्ता मिलेगा. बजट में उत्पादन और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी बल है, इससे आर्थिक विकास को नई गति और निरंतरता मिलेगी.
यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री ने बजट 2024 में बोधगया में पर्यटन के विकास का किया ऐलान, जानिए यहां के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशंस