Union Budget 2024: बजट सत्र 31 जनवरी से ही शुरू हो चुका है. आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश किया. इस बजट में युवा से लेकर महिला और किसान तक सबके लिए कुछ ना कुछ ऐलान किया गया है. इस अंतरिम बजट में निर्मला सीतारण ने पर्यटन पर बढ़ावा देने की बात कही. इसी के साथ उन्होंने रेलवे के 40 हजार डिब्बों को वंदे भारत के रैक में बदलने का ऐलान किया. पर्यटन पर जोर देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि राज्यों को पर्यटन के क्षेत्र में काम करने के लिए ब्याज रहित लोन प्रदान किया जाएगा. आइए आपको बताते हैं, निर्मला सीतारमण के भाषण की कुछ प्रमुख बातें.
सरकार पर्यटन को बढ़ावा देगी
इस अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने कहा कि आध्यात्मिक पर्यटन के प्रति आकर्षण तेजी से बढ़ा है. सरकार आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी. उन्होंने कहा कि भारत के लक्षद्वीप समेत समूचे देश में विकास किया जाएगा. इससे पर्यटन भी बढ़ेगा और रोजगार का भी सृजन होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि टूरिज्म के लिए राज्यों को ब्याज मुक्त लोन मिलेगा. साथ ही मेट्रो रेल का विस्तार अन्य शहरों में किया जाएगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम को सरकार बढ़वा देगी. ई—बस को ट्रांसपोर्ट सिस्टम में जगह मिलेगी. वहीं, सरकार ने ऐलान किया कि इंफ्रा पर 11.1 फीसदी ज्यादा खर्च किया जाएगा. सरकार ने 11.1 लाख करोड़ कैपेक्स का ऐलान किया. एनर्जी, मिनरल और सीमेंट के लिए 3 नए रेलवे कॉरिडोर बनेंगे.
40 हजार रेल के डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा
इस अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने रेलवे के लिए खास ऐलान किया है. दरअसल, लोगों को और कैसे अच्छी सुविधा मिल सके सरकार इसको लेकर लगातार प्रयासरत है. ऐसे में वित्त मंत्री ने कहा कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 40 हजार रेलगाड़ी डिब्बों को वंदे भारत की तर्ज पर बदला जाएगा. आर्थिक गलियारा बनाने से ट्रेनों के परिचालन में सुधार भी आएगा.
बजट से जुड़ी अन्य खबर…
- Budget 2024 LIVE Updates: आम जनता के लिए मोदी सरकार का ‘गारंटी वाला बजट’! वित्त मंत्री ने खोला पिटारा
- Budget 2024: 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं; जानिए बजट में क्या हुए बड़े ऐलान
- Union Budget 2024: आशा, आंगनवाड़ी वर्कर्स और मिडिल क्लास को मिला बड़ा तोहफा, जानिए वित्त मंत्री के बड़े ऐलान
- Budget 2024: वित्त मंत्री सीतारमण ने किया बड़ा ऐलान, बजट में इन चार जातियों पर विशेष फोकस