देशभर में आज सिख धर्म के पंचम गुरु, श्री गुरु अर्जन देव जी का प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उन्हें नमन किया. श्री शाह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “सिख धर्म के पंचम गुरु, श्री गुरु अर्जन देव जी के प्रकाश पर्व पर उन्हें नमन करता हूं. गुरु अर्जन देव जी ने सिख धर्म को सेवा, भक्ति और निष्काम कर्म का माध्यम बनाकर विस्तार देने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई. मानवता को ‘गुरु ग्रंथ साहिब’ की अनमोल धरोहर देकर उन्होंने समाज को जीवन जीने का आध्यात्मिक मार्ग दिखाया. धर्म की रक्षा के पथ को अपने बलिदान से गौरवमयी बनाने वाले गुरु अर्जन देव जी अनंतकाल तक सेवा व शौर्य के प्रेरणापुंज बने रहेंगे.”
सिख धर्म के पंचम गुरु, श्री गुरु अर्जन देव जी के प्रकाश पर्व पर उन्हें नमन करता हूँ।
गुरु अर्जन देव जी ने सिख धर्म को सेवा, भक्ति और निष्काम कर्म का माध्यम बनाकर विस्तार देने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। मानवता को ‘गुरु ग्रंथ साहिब’ की अनमोल धरोहर देकर उन्होंने समाज को जीवन जीने… pic.twitter.com/tgN0D3E7Sz
— Amit Shah (@AmitShah) April 20, 2025