Madhavi Raje Scindia death: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार उन्होंने आज यानी बुधवार को दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. सिंधिया परिवार की राजमाता बीते कुछ दिनों से दिल्ली AIIMS में भर्ती थी, दिल्ली के एम्स में उनका उपचार चल रहा था. आज सुबह उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
मीडिया रिपोर्टे्स से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया पिछले 3 महीनों से बीमार थीं. बताया जाता है कि वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से ठीक पहले उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई और उनको दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था. आज उनका देहांत हो गया. राजमाता के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर लाया जाएगा.
मध्य प्रदेश में शोक की लहर
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया के निधन के बाद पूरे मध्य प्रदेश में शोक की लहर है. उनके निधन पर संस्कृति, पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया है. मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने लिखा, “केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूजनीय माताजी माधवी राजे सिंधिया के निधन का दु:खद समाचार मिला. परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें, ॐ शांति शांति!!”