केंद्रीय मंत्री Nisith Pramanik को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nisith Pramanik: सुप्रीम कोर्ट से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक को शुक्रवार को बड़ी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और पंकज मित्तल की डबल बेंच ने आदेश दिया कि उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी. एससी की डबल बेंच ने कलकता हाइकोर्ट की जलपाईगुड़ी पीठ के 4 जनवरी के आदेश पर यह सुनवाई की थी.

बता दें, कलकता हाईकोर्ट की जलपाईगुड़ी पीठ ने गृह राज्य मंत्री को झटका देते हुए अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया था. बता दें, गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक के खिलाफ 2018 में कूच बिहार जिले के दिनहाटा पुलिस स्टेशन में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था.

क्या है पूरा मामला?

निसिथ प्रमाणिक के खिलाफ 2018 में पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले के दिनहाटा पुलिस स्टेशन में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था, जब भीड़ ने तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर गोलीबारी की थी. इस दौरान कथिततौर पर एक व्यक्ति को गोली लगी थी और वह घायल हो गया था.

आरोपों को निसिथ प्रमाणिक ने किया था खारिज

निसिथ प्रमाणिक, जो पहले तृणमूल कांग्रेस में थे, ने फरवरी 2019 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थामा था। बता दें कि निसिथ प्रमाणिक ने हिंसा भड़काने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कूचबिहार से भाजपा की टिकट पर अपनी किस्मत आजमाई थी और उन्हें सफलता भी मिली।

Latest News

जॉर्जटाउन में PM Modi ने भारतीयों को किया संबोधित, महाकुंभ-2025 में शामिल होने का दिया न्यौता

PM Modi in Georgetown: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुनाया के जॉर्जटाउन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया....

More Articles Like This