केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मार्क जुकरबर्ग को दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा…

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के दावे की सच्चाई बताई. मार्क जुकरबर्ग ने vशुक्रवार को लोकप्रिय पॉडकास्टर जो रोगन के साथ एक इंटरव्यू में गलत दावा किया कि भारत सहित अधिकांश मौजूदा सरकारें 2024 में चुनाव हार गईं.
अश्विनी वैष्णव ने कहा, जुकरबर्ग का दावा ‘तथ्यात्मक रूप से गलत है.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार ने 2024 के आम चुनाव जीते हैं. वैष्णव ने जुकरबर्ग को सही करते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, ‘दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत ने 2024 के चुनाव 640 करोड़ से अधिक मतदाताओं के साथ आयोजित किए. भारत के लोगों ने पीएम के नेतृत्व वाले NDA में अपने विश्वास की पुष्टि की’.
मार्क जुकरबर्ग ने इस बात पर प्रकाश डालने की कोशिश की कि कैसे कोविड-19 महामारी ने सरकारों में वैश्विक विश्वास को खत्म कर दिया और चुनावों को प्रभावित किया, उन्होंने कहा, ‘2024 दुनिया भर में एक बहुत बड़ा चुनावी वर्ष था और इन सभी देशों, भारत में चुनाव हुए. असल में मौजूदा सरकारें हर चुनाव हार गईं. यह किसी न किसी तरह की वैश्विक घटना है– चाहे वह मुद्रास्फीति के कारण हो या कोविड से निपटने के लिए आर्थिक नीतियों के कारण या फिर सरकारों ने कोविड से कैसे निपटा. ऐसा लगता है कि इसका वैश्विक प्रभाव पड़ा है.’

प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी बार निर्णायक जीत सुशासन और जनता के विश्वास का प्रमाण

जुकरबर्ग के बयान का खंडन करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी बार निर्णायक जीत सुशासन और जनता के विश्वास का प्रमाण है.’ उन्होंने कहा, ‘80 करोड़ लोगों को मुफ्त भोजन, 2.2 अरब मुफ्त टीके और कोविड के दौरान दुनिया भर के देशों को सहायता, भारत को सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ाने तक पीएम मोदी की निर्णायक तीसरी बार की जीत सुशासन और जनता के भरोसे का प्रमाण है. खुद जुकरबर्ग से गलत सूचना देखना निराशाजनक है. आइए तथ्यों और विश्वसनीयता को बनाए रखें.’
Latest News

Delhi Assembly Election 2025: ‘साड़ी, कंबल, सोने की चेन…’, CM आतिशी पर दर्ज एफआईआर को लेकर भड़के अरविंद केजरिवाल, BJP पर लगाए ये आरोप

Delhi Assembly Election: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच...

More Articles Like This

Exit mobile version