Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बयान को लेकर उन पर हमला बोला है. उन्होंने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को अहंकारी बताते हुए कहा कि वह लालू यादव के बेटे हैं और यही उनकी ख्याति है.
मंगलवार को संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान गिरिराज सिंह ने कहा, तेजस्वी यादव अहंकार में हैं, उन्हें लगता है कि यहां ‘लोकतंत्र’ नहीं बल्कि ‘राजतंत्र’ है. वह संघर्ष करके राजनीति में नहीं आए हैं. बल्कि, वह लालू यादव के बेटे हैं और यही उनकी ख्याति है. मैं उनसे यही कहूंगा कि वह अहंकार न करें, क्योंकि रावण का अहंकार भी नहीं चला है तो तेजस्वी और लालू का अहंकार क्या चलेगा.
दरअसल, भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने होली के दिन मुसलमानों से घरों से नहीं निकलने की अपील की थी, जिसके बाद आरजेडी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. तेजस्वी यादव ने भाजपा विधायक के बयान पर कहा था कि इस तरह का बयान कोई कैसे दे सकता है? मुख्यमंत्री कहां हैं? महिला विधायक जमीन से जुड़े मामलों पर सवाल करती हैं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में फटकार लगाते देर नहीं करते हैं, तो क्या भाजपा विधायक के बयान पर मुख्यमंत्री उन्हें फटकार लगाएंगे? भाजपा के रंग में जदयू पूरी तरह आ चुकी है.
उन्होंने कहा कि जो लोग समाज में जहर फैला रहे हैं, उन्हें रोकने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिम्मत दिखाएं और सदन में माफी मंगवाएं। उनके बयान पर अपनी चुप्पी तोड़ें, सिर्फ कुर्सी के जुगाड़ में ही मत रहिए. उल्लेखनीय है कि इस बार होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा. इस दिन जुमा है और रमजान का पवित्र महीना भी चल रहा है. इसी कारण देश में होली और जुमे को लेकर जमकर सियासत हो रही है.