UP ASP Transfer: योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बड़ा फेरबदल किया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है. यूपी में 10 एडिशनल एसपी के ट्रांसफर किए गए हैं. सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारी संभालने के लिए निर्देशित किया गया हैं. आइए जानते हैं किसकी कहां हुई तैनाती?
जानिए किसे कहां मिली तैनाती?
प्रयागराज की 4वीं वाहिनी पीएसी में तैनात प्रवीण सिंह चौहान को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला बनाया गया है. इनके अलावा असीम चौधरी को भी एडिशनल एसपी कुंभ मेला बनाया गया है.
एसएफएफ लखनऊ में तैनात प्रदीप कुमार वर्मा को एडिशनल एसपी जालौन बनाया गया है.
वीरेंद्र कुमार एडीसीपी गाजियाबाद से एसएसएफ भेजे गए हैं.
पीयूष कुमार सिंह पीटीएस सुल्तानपुर से एडीसीपी गाजियाबाद बनाए गए हैं.
देवेश कुमार शर्मा एडिशनल एसपी ट्रैफिक मथुरा से यूपीपीसीएल मुख्यालय भेजे गए हैं.
मनोज कुमार यादव पुलिस अकादमी मुरादाबाद से एडिशनल एसपी मथुरा बनाए गए हैं.
कृष्णकांत सरोज एडीसीपी वाराणसी से एडिशनल एसपी ग्रामीण बदायूं बनाए गए हैं.
उपसेनानायक गोरखपुर 2वीं वाहिनी, एसएसएफ अवनीश कुमार का ट्रांसफर गोरखपुर से मेरठ कर दिया गया है. वो अपर पुलिस अधीक्षक अपराध मेरठ बनाए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक, अपराध मेरठ के अमित कुमार को प्रयागराज भेजा गया है जो 4वीं वाहिनी पीएसी के उपसेनानायक पद की जिम्मेदारी मिली है.