UP By Election 2024: यूपी की सभी नौ सीटों पर होने वाले उप-चुनाव में इंडिया गठबंधन की तरफ से सपा ने अपने प्रत्याशियों को उतारने का ऐलान कर दिया है. वहीं, कांग्रेस ने यूपी में एक भी सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारा है, इसको लेकर यूपी में सियासत गरमा गई है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम (Pramod Krishnam) ने समाजवादी पार्टी के इस फैसले पर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, कांग्रेस को अपना दफ्तर और झंडा भी सपा को दे देना चाहिए. सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “कांग्रेस को अपना ‘दफ्तर’ और ‘झंडा’ भी ‘सपा’ को सौंप देना चाहिए.”
कांग्रेस को अपना “दफ़्तर” और “झण्डा”
भी “सपा” को सौंप देना चाहिये. @INCIndia @kharge @RahulGandhi— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) October 24, 2024
चर्चा में सीट शेयरिंग का मुद्दा
बता दें, यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और सपा के बीच सीट शेयरिंग का मुद्दा काफी चर्चा में रहा. कांग्रेस जहां प्रदेश में चार से पांच सीटें मांग रही थी, जबकि सपा, कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें देने को तैयार थी. वहीं, अब सपा ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.