UP By Election 2024: बसपा सुप्रीमो मायावती ने EVM पर फोड़ा हार का ठीकरा, किया ये बड़ा ऐलान

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP By Election 2024: यूपी में उपचुनाव 2024 के परिणाम के बाद आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. इसकी शुरूआत बसपा सुप्रीमो मायावती ने कर दी है. यूपी के 9 विधानसभा उपचुनावों के नतीजों में जहां भाजपा ने 6 सीटों पर जीत हासिल की, वहीं सपा को 2 सीटों पर विजय मिली और रालोद ने एक सीट जीती. इस दौरान मायावती की बसपा ने किसी भी सीट पर जीत दर्ज नहीं की और पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. इस पर नाराजगी जताते हुए मायावती ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग की गई और ईवीएम का दुरुपयोग किया गया.

मायावती ने क्‍या कहा?

बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने रविवार, 24 नवंबर को पत्रकारों से बात करते हुए चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो ने कहा, जब तक चुनाव आयोग (Election Commission) इसे रोकने के लिए सख्त कदम नहीं उठाता है तब तक बसपा देश में कोई भी उप-चुनाव नहीं लड़ेगी. साथ ही मायावती ने कहा, लोकसभा और राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) पूरी दमदारी से पार्टी लड़ेगी.

बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने कहा, उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा की सीटों पर हुए उपचुनाव में इस बार जो मतदान हुआ है और उसके बाद जो कल नतीजे आए हैं, उसको लेकर लोगों में आम चर्चा है कि पहले देश में बैलेट पेपर के जरिए चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करके फर्जी वोट डाले जाते थे और अब तो EVM के जरिए भी ये कार्य किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए बहुत दुख और चिंता की बात है.

मायावती ने फर्जी वोटिंग का लगाया आरोप

देश में लोकसभा और राज्यों में विधानसभा चुनावों के साथ-साथ खासकर उपचुनावों में तो अब ये कार्य काफी खुलकर किया जा रहा है. ये सब हमें हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में देखने को भी मिला है. बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा, महाराष्ट्र राज्य में विधानसभा के हुए आम चुनाव में भी इसे लेकर काफी आवाजें उठाई जा रही है. ये हमारे देश और लोकतंत्र के लिए खतरे की बड़ी घंटी भी है. ऐसी स्थिति में अब हमारी पार्टी ने ये फैसला लिया है कि जब तक देश में फर्जी वोटों को डालने से रोकने के लिए देश के चुनाव आयोग द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाए जाते हैं, तब तक हमारी पार्टी देश में अब कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी. वहीं पार्टी आम चुनाव में पूरी दमदारी के साथ लड़ेगी.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहा, आम चुनाव में इस मामले में थोड़ा बचाव हो जाता है. क्योकि, सरकारी मशीनरी का सत्ता परिवर्तन के डर से आम चुनाव में इनका जनता पर कुछ ज्यादा दबाव व डर नहीं होता है. इसलिए बसपा देश में आम चुनाव लड़ेगी.

Latest News

Pakistan: कई शहरों में बंद हो सकती हैं फोन और इंटरनेट सेवाएं, जानें क्यों

Pakistan likely to suspend Internet in the Capital: रविवार (24 नवंबर) को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और पंजाब के...

More Articles Like This

Exit mobile version