UP By-Election 2024: यूपी में होने वाले विधानसभा उप-चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजियों का दौर जारी है. अब, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा, समाजवादी पार्टी वोट के लिए जिहादियों का समर्थन करती है.
बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बयान “बंटोगे तो कटोगे” को इतिहास का सबसे खराब नारा करार दिया है. बसपा सुप्रीमो मायावती सहित सभी प्रमुख पार्टियों के नेता इस मुद्दे पर बयानबाजी कर चुके हैं. बता दें कि प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अब महज 9 दिन ही बचे हैं. इस दौरान जनता की जरूरतों से जुड़े मुद्दों के बजाय सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने जुड़ेंगे…कटेंगे पर फोकस कर दिया है.
केशव मौर्य ने क्या कहा?
रविवार को केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पोस्ट के माध्यम से कहा, सपा का असली एजेंडा मुस्लिम तुष्टीकरण और वोटबैंक के लिए जेहादियों को खुला समर्थन देना है. वे कहते हैं- लव जेहाद, लैंड जेहाद, वोट जेहाद जैसे मोर्चे पर समाज को बांटने की राजनीति, क्या यही अखिलेश यादव की समरसता के दावे की सच्चाई है? क्या यही पीडीए है? सपा का चरित्र और चेहरा दोनों बेनकाब हो चुका है.