CM Yogi In Rajasthan: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अपने एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर रहे. राजस्थान में सीएम योगी ने श्री योगी कैलाशनाथ जी महाराज के विशाल भण्डारा महोत्सव में प्रतिभाग किया. इस दौरान सीएम योगी ने सभा को भी संबोधित किया. मुख्यमंत्री योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपरीत हालातों में अपनी परंपरा को कैसे सुरक्षित रखा जाना चाहिए ये देखने के लिए दुनिया भर से लोग राजस्थान आते हैं.
धर्म एक ही है और वो सनातन धर्म है
इस सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्म एक ही है और वो सनातन धर्म है. हर देश, हर काल, हर परिस्थिति में जो अपनी जीवंत्ता को बनाए रखा है. दुनिया में बहुत कुछ आए, बहुत कुछ चले गए. बहुत सारे लोग आए, बहुत सारे लोग चले गए, लेकिन सनातन धर्म अपनी यात्रा को सम और विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए निरंतर बनाए हुए है.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "There is only one religion and that is Sanatana Dharma which has maintained its vitality in every country, every time, every situation…Sanatana Dharma continues its journey facing all kinds of circumstances…" pic.twitter.com/qHi6I14PlG
— ANI (@ANI) January 3, 2024
अयोध्या को लेकर कही ये बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को लेकर भी इस सभा में अपनी बातों को रखा. जोधपुर में सीएम योगी ने कहा कि 2017 में जब मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया था तब मैंने कहा था कि दीपावली तो अयोध्या में ही मनाएंगे. अब आप अयोध्या का दीपोत्सव देखिए दुनिया का एक भव्य उत्सव बन गया है. आज अयोध्या में भगवान राम के भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. ये विरासत का ही सम्मान है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: अपने अंदर सबको समाहित करता है सनातन धर्मः CM योगी