‘धर्म एक ही है और वो सनातन धर्म है..’, जोधपुर में सीएम योगी का बड़ा बयान

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Yogi In Rajasthan: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अपने एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर रहे. राजस्थान में सीएम योगी ने श्री योगी कैलाशनाथ जी महाराज के विशाल भण्डारा महोत्सव में प्रतिभाग किया. इस दौरान सीएम योगी ने सभा को भी संबोधित किया. मुख्यमंत्री योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपरीत हालातों में अपनी परंपरा को कैसे सुरक्षित रखा जाना चाहिए ये देखने के लिए दुनिया भर से लोग राजस्थान आते हैं.

धर्म एक ही है और वो सनातन धर्म है

इस सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्म एक ही है और वो सनातन धर्म है. हर देश, हर काल, हर परिस्थिति में जो अपनी जीवंत्ता को बनाए रखा है. दुनिया में बहुत कुछ आए, बहुत कुछ चले गए. बहुत सारे लोग आए, बहुत सारे लोग चले गए, लेकिन सनातन धर्म अपनी यात्रा को सम और विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए निरंतर बनाए हुए है.

अयोध्या को लेकर कही ये बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को लेकर भी इस सभा में अपनी बातों को रखा. जोधपुर में सीएम योगी ने कहा कि 2017 में जब मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया था तब मैंने कहा था कि दीपावली तो अयोध्या में ही मनाएंगे. अब आप अयोध्या का दीपोत्सव देखिए दुनिया का एक भव्य उत्सव बन गया है. आज अयोध्या में भगवान राम के भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. ये विरासत का ही सम्मान है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: अपने अंदर सबको समाहित करता है सनातन धर्मः CM योगी

Latest News

PM मोदी ने 3900 करोड़ की 44 परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास, बोले- ‘मैं काशी का हूं और काशी मेरी है’

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे....

More Articles Like This

Exit mobile version