Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के दरबार में पहुंचे कांग्रेस नेता अजय राय, लिया आशीर्वाद

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Premanand Ji Maharaj: राधारानी के परम भक्त और वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज को शायद ही कोई ऐसा हो जो नहीं जानता है. वे आज के समय के प्रसिद्ध संत हैं. प्रेमांनद जी महाराज की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैली हुई है. उनके भजन और सत्संग में दूर-दूर से लोग आते हैं. इसी क्रम में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी बीते दिनों प्रेमानंद महाराज के दरबार में गए और उनका आशीर्वाद लिया.

दरअसल, लोकसभा चुनाव में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ताल ठोक रहे अजय राय वृंदावन पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन किए. इस दौरान अजय राय प्रेमानंद महाराज जी महाराज से सलाह और गुरुमंत्र लेते दिख रहे हैं. प्रेमानंदजी महाराज और अजय राय के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए वीडियो…

विजय और पराजय को ना रखें लक्ष्य

आप वीडियो में देख सकते हैं, प्रेमानंद महाराज जी अजय राय से कह रहे हैं, ” न कभी प्रलोभन, न कभी भय, अपने कर्तव्य पथ पर बढ़ते चलिए. विजय और पराजय इन दो को अपने लक्ष्य में न रखकर, राष्ट्र सेवा का लक्ष्य रखकर आप अपने कर्तव्य पर चलिए. आप अगर अपने भाव में यदि पराजित हो गए तो सब पराजित हो जायेगा. आपका भाव कभी निरुतसाहित नहीं होना चाहिए. आप अपने को कभी पराजित न समझें. आज नहीं तो कल विजयश्री जरूर मिलेगी, क्योंकि जो टूटता नहीं, जो कभी उदास नहीं होता, ये समय का चक्र होता है. कभी हतोत्साहित मत होना. विश्वनाथ जी का आशीर्वाद तो है ही.”

2017 से नहीं मिली कोई कामयाबी

इस वीडियो में अजय राय के साथ मौजूद एक शख्स ने पूछा कि 2017 से ही कोई कामयाबी नहीं मिल रही है. जिसका जवाब देते हुए महाराज जी ने कहा, ” मैं कोई जादू तमाशा तो जानता नहीं, हम अध्यात्म की शक्ति से कहते हैं कि दिन है तो रात भी है. रात होती है तो दिन भी निकलता है. हताश होने की जरूरत नहीं है. एक समय का चक्र होता है. जब वो समय का चक्र आएगा तो कामयाबी जरूर मिलेगी. निराश होने की जरूरत नहीं है. जब समय आएगा तो कामयाबी जरूर मिलेगी, बस कर्म करते रहना है.”

अजय राय ने एक्स पर शेयर किया वीडियो

प्रेमानंद जी महाराज से मिलने के बाद अजय राय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मुलाक़ात की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ” वृंदावन की पावन वसुंधरा पर पूज्यपाद संत श्री प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. श्री महाराज जी के मुखारविंद से मुखरित हुई समय चक्र की महत्ता ने हम सभी के उत्साह को दोगुना कर दिया. साथ ही आशावान बने रहने की सीख ने नवऊर्जा का संचार किया. महाराज जी के सान्निध्य के यह पुनीत पल अविस्मरणीय रहेंगे.

Latest News

Constitution Day 2024: आज देशभर में मनाया जा रहा संविधान दिवस, जानिए क्या है इसका इतिहास

Constitution Day Of India: देशभर में हर साल आज यानी 26 नवंबर के दिन को संविधान दिवस (Constitution Day)...

More Articles Like This

Exit mobile version