UP: फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

 UP Triple Murder: यूपी के फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत अखिरी गांव में आज दिनदहाड़े हुए ट्रिपल हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. वर्चस्व की जंग में एक किसान नेता और उसके परिवार के दो सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान किसान नेता पप्पू सिंह (50), उनके पुत्र अभय सिंह (22) और छोटे भाई रिंकू सिंह (40) के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है तीनों बाइक पर सवार होकर तहिरापुर चौराहे के पास पहुंचे ही थे, तभी ट्रैक्टर पर सवार बदमाशों ने उन्हें घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. पप्पू सिंह की मां राम दुलारी वर्तमान में गांव की प्रधान हैं, जबकि पप्पू सिंह स्वयं गांव की राजनीति में सक्रिय थे.

आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई बनी नरसंहार की वजह  

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना के पीछे गांव के ही पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह और उसके बेटे का हाथ हो सकता है. आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई इस नरसंहार की बड़ी वजह मानी जा रही है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने की ये मांग

घटना की सूचना मिलते ही हथगांव, सुल्तानपुर घोष और हुसेनगंज थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थिति को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस को शव उठाने से रोक दिया.

इस मामले में फतेहपुर के एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि हथगाव क्षेत्र के आखिरी गांव में आज पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई की तीन व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई. घटनास्थल से अभय सिंह, पप्पू सिंह, रिंकू सिंह के गोली लगे शव बरामद हुए. उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी.

उन्‍होंने आगे कहा कि समस्त उच्च अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. परिजनों से सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के लिए तहरीर प्राप्त कर ली गई. इसमें तीनों मुख्य आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

(रिपोर्ट, यश द्विवेदी)

इसे भी पढें:-PM Modi: मुद्रा योजना के लाभार्थियों संग पीएम मोदी की खास बातचीत, बोले- भारत में लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं

Latest News

UP: तेज हवाओं के साथ होगी बूंदाबांदी, इन जिलों में गरज चमक संग वज्रपात की संभावना

UP weather: यूपी में पिछले कई दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में उत्तर...

More Articles Like This

Exit mobile version