Weather Update Today: पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है. इस बर्फबारी का प्रभाव देश के मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली के साथ उत्तर भारत के इलाकों में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. आलम ये है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पारा लगातार गिर रहा है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली से सटे राज्य पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर बारिश की संभावना जताई है. अगर इन इलाकों में बारिश होती है तो तापमान में और कमी दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices: गुजरात में महंगा, तो महाराष्ट्र में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत?
दिल्ली में मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड का सितम जारी है, ऐसे में पारा लगातार गिर रहा है. गुरुवार को दिल्ली के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह में घने कोहरे को देखा जा सकता है, साथ में दिन में हल्की धूप खिली रह सकती है. मौसम विभाग की मानें तो सर्दी बढ़ने के बाद भी दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत मिलती नहीं नजर आ रही है.
यूपी में सर्दी का सितम
उत्तर प्रदेश में भी सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. दिसंबर के समाप्त होने में महज 10 दिन से भी कम का वक्त बचा है. इस बीच तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. रात में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. वहीं, सुबह कोहरे की घनी चादर देखने को मिल रही है. दोपहर में सूर्य देवता के दर्शन हो रहे हैं. ऐसे में घरों से निकलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: सोने के भाव स्थिर तो चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी, जानिए आज के ताजा भाव
यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल सहित दक्षिण भारत के कई दक्षिणी राज्यों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 22 और 23 दिसंबर को जम्मू कश्मीर, हिमाचल, दिल्ली, पंजाब, हरियाणाा, राजस्थान और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबादी के आसार है. अगर बारिश होती है तो न्यूनतम तापमान में 2- 3 डिग्री तक कमी दर्ज की जा सकती है.