UPSC CSE परीक्षा 2023 के फाइनल नतीजे जारी, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UPSC CSE Result 2023 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस साल परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. आइए देखते हैं टॉप-20 टॉपर्स की लिस्ट…

यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत सर्विसेज में 1143 पदों पर भर्ती निकाली थी. इसमें आईएएस के 180, आईपीएस के 200, आईएफएस के 37 के पद शामिल थे. सीएसई प्री के बाद मुख्य परीक्षा में पास हुए करीब 2846 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. 9 अप्रैल 2024 तक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू चले थे. जिसके बाद आज फाइनल नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. रिजल्ट देखने के लिए आप यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in  पर जा सकते हैं.

ये हैं टॉपर्स

बता दें कि इस साल यूपीएससी की परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. आदित्य के बाद अन्मेश प्रधान दूसरे, दोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे, पीके सिद्धार्थ रामकुमार चौथे और रुहानी 5वें पायदान पर रहे.

ये रही टॉपर्स की लिस्ट (UPSC CSE 2024 Toppers List)

  • आदित्य श्रीवास्तव
  • अनिमेश प्रधान
  • डोनुरु अनन्या रेड्डी
  • पी के सिद्धार्थ रामकुमार
  • रूहानी
  • सृष्टि डबास
  • अनमोल राठौड़
  • आशीष कुमार
  • नौशीन
  • ऐश्वर्यम प्रजापति
  • कुश मोटवानी
  • अनिकेत शांडिल्य
  • मेधा आनंद
  • शौर्य अरोड़ा
  • कुणाल रस्तोगी
  • अयान जैन
  • स्वाति शर्मा
  • वरदाह खान
  • शिवम कुमार
  • आकाश वर्मा
Latest News

Manipur Violence: ‘हम कार्रवाई करेंगे…’, CM एन बीरेन सिंह बोले- ‘वे सच्चे हैं, हम उनके आंदोलन का समर्थन करते हैं’

Manipur Violence: सरकार निर्दोष लोगों की हत्या के खिलाफ आंदोलन का समर्थन करती है कुछ "गिरोहों" ने लोकतांत्रिक आंदोलन...

More Articles Like This

Exit mobile version