केदारनाथ हाईवे पर भूस्खलन से 5 यात्रियों की मौत, कई के दबे होने की आशंका, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड में केदारनाथ राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर भूस्‍खलन की घटना हुई है, जिसमें अब तक 5 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है. वहीं दो लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. हालांकि मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. घटनास्‍थल पर बचाव अभियान जारी है. अब तक‍ मिली जानकारी के मुताबिक, स्‍थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है. बता दें कि यह घटना सोमवार शाम केदारनाथ राष्‍ट्रीय राजमार्ग के नाम से मशहूर सोनप्रयाग-मुनकटिया (रुद्रप्रयाग) के बीच हुआ.

तेजी से चल रहा बचाव अभियान

लैंडस्‍लाइड की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेक्टर मजिस्ट्रेट सोनप्रयाग को तुरंत बचाव कार्य के लिए रवाना किया गया. घटनास्‍थल पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम ने तेजी से ऑपरेशन चलाया, जिसमें 5 यात्रियों के शव बाहर निकाले गए. साथ ही 2 लोगों का रेस्‍क्‍यू किया गया. घायलों को तत्काल ईलाज के लिए सोनप्रयाग के अस्‍पताल में भेजा गया.

घटनास्थल का वीडियो सामने आया

उत्तराखंड के केदारनाथ नेशनल हाईवे पर सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मुनकटिया के पास भूस्खलन के बाद जवानों की टीम द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है. भूस्खलन वाले घटनास्थल का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देख सकते हैं कि जवानों की टीम रेस्‍क्‍यू अभियान में लगे हुए हैं.

सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने जताया शोक

उत्‍तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार शाम सोनप्रयाग-मुनकटिया के बीच मलबा ढहने से हुई दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सोनप्रयाग-मुनकटिया (रुद्रप्रयाग) के बीच भूस्‍खलन के मलबा आने से कुछ यात्रियों के दबे होने की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई. स्वयं संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं और बचाव अभियान की मॉनिटरिंग कर रहा हूँ. बाबा केदार से यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूँ. मुख्‍यमंत्री ने कहा कि मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवार के साथ हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और सरकार के तरफ से हर संभव मदद दी जा रही है.

ये भी पढ़ें :- Gaza: इजरायल ने खान यूनिस में किया हवाई हमला, 40 की मौत, 65 घायल

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version