Chardham Yatra: सीएम धामी ने चारों धामों में ‘मुख्य सेवक भंडारा’ के सेवादारों की टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chardham Yatra: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से चारों धामों में ‘मुख्य सेवक भंडारा’ के लिए जाने वाले सेवादारों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ‘मुख्य सेवक भंडारा’ के तहत चार धाम यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर भोजन की व्यवस्थाएं की जाएंगी.

यात्रा के लिए पूरे राज्य में उत्साह का माहौल

इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है. यात्रा के लिए पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है. चारधाम यात्रा में देशभर से श्रद्धालु उत्तराखंड आने लगे हैं. उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड, देश और विश्वभर से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है. राज्य सरकार का प्रयास है कि सभी श्रद्धालु उत्तराखंड से यात्रा का अच्छा अनुभव लेकर जाएं.

हर वर्ष बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या

पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा (Chardham Yatra) में सेवा का कार्य करने वाले विभिन्न लोगों और संगठनों का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा को सफल बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. चार धाम यात्रा में हर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड आते हैं. उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा से पहले हर स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस अवसर पर संस्कृति, साहित्य कला परिषद उपाध्यक्ष मधु भट्ट, अजय कोठियाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

सीएम धामी ने दी हार्दिक शुभकामनाएं

सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया. उन्होंने कहा, “देहरादून स्थित कैंप कार्यालय में आज केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर आयोजित होने वाले छह दिवसीय मुख्य सेवक भंडारा के वाहनों का फ्लैग ऑफ किया. यह भंडारा सेवा भाव, सामाजिक समर्पण और जनकल्याण की भावना का एक सुंदर उदाहरण है. वाहनों को रवाना कर सभी सेवाभावी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया, जो तन-मन-धन से इस पुण्य कार्य में जुटे हैं. सभी आयोजकों और सेवा कार्य में लगे समर्पित साथियों को हार्दिक शुभकामनाएं.”

30 अप्रैल से यात्रा की शुरुआत

बता दें कि उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है. चारधाम यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसे लेकर प्रशासन अलर्ट है. यात्रा के शुरू होने से पहले ही लाखों यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. जानकारी के अनुसार, चारधाम यात्रा के लिए अब तक 19 लाख से अधिक यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के लिए 3-3 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जबकि केदारनाथ के लिए सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन हुआ है. केदारनाथ के लिए अब तक लगभग 6 लाख 48 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया है. इसके अलावा, बदरीनाथ धाम के लिए 5 लाख 74 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है.

ये भी पढ़ें- Chardham Yatra: पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर लगी रोक

More Articles Like This

Exit mobile version