सीएम धामी ने बनाई योजना, कहा- ‘देवभूमि में आने वाले समय में सालभर की होगी यात्रा’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Uttarakhand News: केदारनाथ समेत चारों धामों के शीतकालीन गद्दीस्थलों की शीतकालीन यात्रा हो, इसके लिए योजना बनाई गई है और इसे तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. अभी तक चारधाम यात्रा चार-छह माह चलती है, लेकिन आने वाले समय में यह शीतकालीन गद्दीस्थलों में भी चले और सालभर तीर्थयात्रियों का आवागमन रहे, इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. उक्‍त बातें केदारनाथ की नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने विधानसभा भवन पहुंचे उत्‍तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
सीएम धामी ने कहा, शीतकालीन स्थलों पर आने वाले यात्रियों, पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसे प्राथमिकता से लिया जाएगा. सीएम ने कहा, शीतकाल में देश के अनेक स्थानों में धुंध रहने के साथ ही सूर्य के दर्शन नहीं होते. ऐसे में वहां के लोग उत्तराखंड आएंगे तो उन्हें सूर्य दिखेगा और हिमालय भी. साथ ही बेहतर पर्यावरण मिलेगा. यात्रियों व पर्यटकों को यहां आने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. आने वाले समय में यात्रा सालभर की होगी. सीएम धामी ने आगे कहा, हमने नया भू कानून लाने की घोषणा की है. इसके लिए विभिन्न स्तर पर काम हो रहा है.
सीएम ने कहा, पहले से जो भू कानून बना है, उसका कई व्यक्तियों ने उल्लंघन किया है, जिस प्रयोजन के लिए भूमि दी गई थी, उसमें यह उपयोग में नहीं लाई गई तो अब कार्रवाई हो रही है. हमने राज्यवासियों से अपील की है कि भू कानून तोडऩे वालों से भूमि न खरीदें. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के मूलस्वरूप को बचाने के लिए भू कानून पर काम हो रहा है। इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए. सीएम ने उत्तरकाशी के मस्जिद विवाद के संबंध में कहा, पूर्व में कई संगठनों ने ज्ञापन देकर कुछ आशंकाएं व्यक्त की थीं. इस पर उत्तरकाशी के डीएम को मामले के परीक्षण के निर्देश दिए गए हैं. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े: भारतीय मूल के एक और शख्स की नियूक्ति पर अमेरिका में हलचल! ट्रंप ने Kash Patel को दी बड़ी जिम्मेदारी
Latest News

IES यूनवर्सटी में छात्रों के दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, पद्मश्री अशोक भगत को “डॉक्टर ऑफ़ फिलासफी” की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

आईईएस विश्वविद्यालय में बुधवार, 4 दिसम्बर को छात्रों के दीक्षांत समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ. इस समारोह...

More Articles Like This