Kathua Terrorist Attack पर उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख, कहा- ‘सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीड़ा…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kathua Terrorist Attack: जम्मू कश्‍मीर के कठुआ में सोमवार भारतीय सेना के काफिले पर हुए आतंकि हमले में पांच जवान शहीद हो गए और पांच जवानों के घायल होने की सूचना है. आपको बता दें, आतंकी हमले में घायल हुए सभी 5 जवान उत्तराखंड के हैं. पांच जवानों के शहीद होने के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर है. शहीदों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं, राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने दुख जताया है.

सीएम धामी ने जताया दुख

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कठुआ हमले पर दुख जताया है. सीएम ने ‘एक्‍स’ पर पोस्‍ट कर लिखा, ‘कठुआ, जम्मू कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले के दौरान उत्तराखण्ड के 5 वीर-जवान वीरगति को प्राप्त हो गए. यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीड़ा का क्षण है. क्योंकि, हमने भाई और बेटा भी खोया है. हमारे रणबाँकुरों ने उत्तराखण्ड की समृद्ध सैन्य परंपरा का पालन करते हुए माँ भारती के चरणों में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. माँ भारती की रक्षा करते हुए आतंकवाद के विरुद्ध आपका यह सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. सीएम धामी ने आगे लिखा, इस कायरतापूर्ण हमले के दोषी, मानवता के दुश्मन आतंकवादी किसी भी क़ीमत पर बख्शे नहीं जाएँगे, इनको पनाह देने वाले लोगों को भी इसके परिणाम भुगतने होंगे.

आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के माचेड़ इलाके में सोमवार की देर रात आतंकियों ने सेना की एक ट्रक पर हमला कर दिया. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, आतंकी पहले से ही घात लगाकर बैठे थे और सेना के ट्रक के आते ही उसपर हमला कर दिया. इस आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए.

यह भी पढ़ें: Bihar: बिहार में सड़क हादसा, कार-ऑटो की टक्कर, पांच लोगों की मौत, दो गंभीर

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This