Bharat Express Uttarakhand Conclave: भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क की ओर से आज उत्तराखंड में ‘उन्नति की ओर’ कॉनक्लेव का आयोजन हो रहा है. होटल पैसेफिक, देहरादून में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के तमाम मंत्री, प्रशासनिक अफसरों के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इस मौके पर उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भारत एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने शंका जाहिर करते हुए कहा कि अगला विश्व युद्ध पानी को लेकर हो सकता है.
जंगल से ही पानी और शुद्ध हवा जुड़ी है
उत्तराखंड में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क की ओर से ‘उन्नति की ओर’ कॉनक्लेव में उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा, “जंगल लगातार खत्म हो रहे हैं, इन वनों को खत्म होने से रोकना एक बड़ी चुनौती है. जंगल से ही पानी और शुद्ध हवा जुड़ी हुई है.” उन्होंने जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि, “अगला विश्व युद्ध पानी को लेकर हो सकता है.” इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि, पूरी दुनिया में सबसे बड़ा खतरा जलवायु परिवर्तन है.
ये भी पढ़े: Bharat Express के Conclave में बोलीं शिक्षाविद डॉ. इंदुबाला- “शिक्षा का हब बन रहा है देहरादून…”