Uttarakhand: खुले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Uttarakhand: अक्षय तृतीय के पावन पर्व पर विश्वा प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं दर्शन के लिए खोल दिए गए. अब श्रद्धालु निरंतर 6 महीने तक गंगोत्री धाम मां गंगा के दर्शन करेंगे. बुधवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट के अभिजीत मुहूर्त पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए. पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से गई.

सीएम धामी ने किए मां गंगा के दर्शन, चारधाम यात्रा का हुआ श्रीगणेश

कपाटोद्धघाटन के मौके पर समूचा गंगोत्री धाम मां गंगा के जयघोष से गूंजायमान हो उठा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगोत्री धाम पहुंचकर मां गंगा के दर्शन किए. यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलते ही उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का श्री गणेश हो गया है.

बुधवार को कपाट खुलने के मौके पर मां गंगा के दर्शन के लिए देश के विभिन्न प्रांतो से गंगोत्री धाम श्रद्धालुओं की रेला उमड़ा. यहां श्रद्धालु ने मां गंगा की विग्रह मूर्ति के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया. इस मौके पर गंगोत्री मंदिर परिसर को करीब 15 कुंटल फूलों से सजाया गया. अब श्रद्धालु 6 महीने तक गंगोत्री धाम में मां गंगा की दर्शन-पूजन कर सकेंगे.

तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम

तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर आतंकवाद निरोधक दस्ता, अर्धसैनिक बल और पुलिस के जवानों की निरगानी रहेगी. यात्रियों की सुरक्षा के लिए 10 कंपनी पैरामिलिट्री, 17 कंपनी पीएसी के साथ ही 10 स्थानों पर आतंकवाद निरोधक दस्ता की तैनाती रहेगी. 65 स्थानों पर एसडीआरएफ की टीमें तैनात रहेंगी. यात्रियों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार की ओर से 10 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स उपलब्ध कराई जा रही है, जो जल्द ही मिल जाएंगी. वहीं पीएसी की 17 कंपनी और छह हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चारधाम यात्रा में लगाई गई है. पूरे यात्रा रूट को ड्रोन से कवर किया जाएगा. 2000 सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से यात्रा रूट पर सुरक्षा और यातायात की निगरानी रखी जाएगी। अलग-अलग क्षेत्रों से कंट्रोल रूम में फीड आ रहा है.

More Articles Like This

Exit mobile version