Uttarakhand Weather Update: देवभूमि उत्तराखंड में इस समय प्रकृति का कहर देखने को मिल रहा है. जहां राज्य में 10 मई से चार धाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. तो वहीं, उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश के कारण हालात खराब होते नजर आ रहे हैं.
राज्य के कई जिलों में बुधवार से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के कारण आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है तो दूसरी ओर अलग-अलग जिलों में भारी बारिश के कारण सड़कों से लेकर घर तक मलबे से भर गए हैं. उत्तराखंड में शुरु होने वाली बारिश के कारण चार धाम की यात्रा पर जाने वाले भक्तों की चिंता बढ़ गई है.
बादल फटने से बिगड़े हालात
बुधवार से ही उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया. कई जिलों में बारिश का दौर शुरु हो गया. उधर बागेश्वर में बादल फटने की भी सूचना है. जिससे हालात और बिगड़ गए हैं. बादल फटने के बाद यहां पर मूसलाधार बारिश हुई है. जिस वजह से हर ओर पानी ही भर गया है. आसमान से बारिश की जगह आफत बरस रही है. बादल फटने के कारण सबसे ज्यादा नुकसान कुमाऊं में देखने मिला है. वहीं, अल्मोड़ा में भारी बारिश के कारण पानी लोगों के घरों में भी घुस गया है. स्थानीय लोगों का दावा है कि बादल फटने के कारण यह नुकसान हुआ है.
मलबों में दबी गई गाड़ियां
उत्तराखंड मेंं इस समय मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. बादल फटने के कारण लोगों के घरों में पानी घुस रहा है. वहीं, सोमेश्वर के चनौदा में भारी तबाही मची है. पहाड़ो से मलबे गिर रहे हैं. जिस वजह से कई गाड़ियां मलबे में दब गई हैं. इस बारिश के कारण बोल्डर और मलबा सड़क पर आने से अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे बन्द हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर के कपकोट में बादल फटने से कई घरों में मलबा घुस गया है. अल्मोड़ा- बागेश्वर जिले को जोड़ने वाला हाईवे भी बंद है. बारिश के कारण इन जिलों के गावों में रहने वाले लोगों ने पूरा रात दहशत में काटी है. भारी बारिश के चलते साईं और कोसी नदी उफान पर हैं.
भूस्खलन की तस्वीर भी आई सामने
जानकारी के अनुसार गढ़वाल मंडल में बारिश के बाद भूस्खलन की तस्वीर सामने आई है. देर रात हुई भारी बारिश के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर पहाड़ों से मलबा आ गया है. जिस वजह से रात भर हाईवे बंद रहा. करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नेशनल हाईवे से मलबा से हटाया गया और यातायात को शुरू कराया जा सका. हालांकि, बारिश से जंगलों में लगी आग बुझ गई है. जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
10 मई से शुरू होगी चार धाम यात्रा
ज्ञात हो कि कल यानी शुक्रवार से चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. कल से ही केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे. वहीं, 11 मई से बदरीनाथ के कपाट भी खुल जाएंगे. मई के महीनें में करीब 18 लाख से अधिक लोगों ने चार धाम की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इन सब के बीच मौसम में आए बदलाव के कारण लोगों की चिंता बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेस की एक नीति ‘बांटो और राज करो’, सैम पित्रोदा के बयान पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया