Uttarkashi Tunnel Collapse Update: सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए पिछले 10 दिनों से जद्दोजहद चल रही है. आज रेस्क्यू टीम को भारी सफलता हाथ लगी है. मंगलवार को पहली बार सुरंग में फंसे मजदूरों से बात की गई है, फंसे मजदूरों की पहली तस्वीर सामने आई है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं. बता दें कि आज रेस्क्यू अभियान का 10वां दिन है. आज से ही वर्टिकल ड्रिलिंग भी शुरू होगी. ये हादसा 12 नवंबर को हुआ था. जहां पर सुंरग का एक हिस्सा धंस गया था इस हादसे में 41 मजदूर फंस गए.
10 दिनों से बचाव कार्य जारी
दरअसल, पिछले 10 दिनों से मजदूरों को निकालने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में आज रेस्क्यू टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है. जानकारी के अनुसार सुंरग में फंसे सभी मजदूर सुरक्षित हैं और उनसे वॉकी टॉकी से बात की जा रही है. लैंडस्लाइड के मलबे में 6 इंच के पाइप को डाला गया. इसी पाइप की मदद से इंडोस्कोपी कैमरा भी डाला गया, जिसकी मदद से मजदूरों की तस्वीरें सामने आई हैं.
#WATCH उत्तरकाशी (उत्तराखंड): एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा फंसे मजदूरों तक पहुंचा। बचावकर्मी वॉकी-टॉकी के माध्यम से फंसे हुए श्रमिकों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
#UttarkashiTunnelRescue pic.twitter.com/PXmwtPtl4z
अधिकारियों ने बताया कि इस पाइप के माध्यम से पहली बार मजदूरों तक सॉलिड खाना पहुंचाया गया है. पाइप के सहारे मजदूरों तक मोबाइल फोन और चार्जर भेजा गया है. इस पाइप लाइन को दूसरी ‘लाइफ लाइन’ के तौर पर देखा जा रहा है. इस 6 इंच के पाइपलाइन के जरिए अब श्रमिकों को दलिया और खिचड़ी भी भेजी जा सकेगी.
यह भी पढ़ें- Power Crisis in UP: यूपी में खत्म होगा बिजली संकट, जल्द लगेगी 1600 मेगावॉट की नई ईकाई!
बचाव कर्मियों को मिला बड़ी कामयाबी
आपको बता दें कि सोमवार को बचाव कर्मियों को सिलक्यारा सुरंग के अवरूद्ध हिस्से में ‘ड्रिलिंग’ करने में सफलता हाथ लगी है. लैंडस्लाइड के मलबे में आर पार कर 53 मीटर लंबी छह इंच पाइप डाली गई है. इस पाइप के मदद से सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को प्रचूर मात्रा में खाद्य सामग्री के साथ अन्य वस्तुएं पहुंचाई जा सकेंगी. वहीं, इस पाइप के माध्यम से कैमरा भेजा गया है, जिसकी मदद से उनसे संपर्क स्थापित करने में सफलता मिलेगी. इससे पहले निर्माणाधीन सुरंग के एक हिस्से के ढहने से फंसे श्रमिकों तक आक्सीजन, हल्की खाद्य सामग्री, मेवे, दवाइयां और पानी पहुंचाने के 4 इंच व्यास के पाइप की मदद ली जा रही थी.
क्या बोले सीएम धामी
सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए लगातार चल रहे प्रयास को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘सिल्क्यारा उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों की पहली बार तस्वीर प्राप्त हुई है. सभी श्रमिक भाई पूरी तरह सुरक्षित हैं, हम उन्हें शीघ्र सकुशल बाहर निकालने हेतु पूरी ताक़त के साथ प्रयासरत हैं.’