यात्रीगण ध्यान दें! इस वंदे भारत एक्सप्रेस का बदलेगा शेड्यूल, जानिए पूरी डिटेल

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vande Bharat Express Schedule News: यात्रियों में वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. हर एक बड़े शहर को जोड़ने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी सरकार कर रही है. इस बीच आनंद विहार और देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. जिसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ेगा.

बदलेगा ट्रेन का शेड्यूल 

दरअसल, रेलवे ने दिल्‍ली और देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन के शेड्यूल में बदलाव किया है. जानकारी के अनुसार यह बदलाव 22 जून से अमल में आ जाएगा. रेलवे द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार आनंद विहार से देहरादून के बीच में चलने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस अब गुरुवार को छोड़कर हफ्ते के सभी छह दिन चलेगी. वर्तमान मेंं यह ट्रेन इस रूट पर बुधवार को छोड़कर बाकी दिनों पर चलती है.

इस संबंध में रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 22457/22458 आनंद विहार टर्मिनल – देहरादून- आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस के शेड्यूल में बदलाव का फैसला लिया गया है. वहीं, अब 22 जून 2024 से यह ट्रेन गुरुवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलेगी. अभी इस ट्रेन का संचालन बुधवार छोड़कर बाकी दिनों में होता है. रेलवे ने कहा कि फैसला परिचालन संबंधी कारणों से लिया गया है. रेलवे ने यात्रियों को यह भी सलाह दी है कि संशोधित शेड्यूल पर ध्यान दें. वहीं इसी के अनुरूप ही अपनी यात्राओं की योजना निर्धारित करें.

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! आज खाते में आएगी पीएम किसान की किस्त, इस तरह चेक करिए स्टेटस

Latest News

अपने संसदीय क्षेत्र के 50वें दौरे पर कल काशी आएंगे पीएम मोदी

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के 50वें दौरे पर शुक्रवार को काशी पहुंचेंगे। वहीं यूपी की योगी...

More Articles Like This

Exit mobile version