Vande Bharat: यात्रियों के लिए खुशखबरी! जल्द लॉन्च होगा वंदे भारत का स्लीपर वर्जन, राजधानी एक्स‍प्रेस से भी तेज होगी रफ्तार

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vande Bharat Trains Update: वंदे भारत एक्‍सप्रेस को लेकर नई अपडेट सामने आई है. फूल एसी और तमाम अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्‍सप्रेस आम लोगों के लिए भी सुगम होने जा रही है. दरअसल, रेलवे वंदे भारत ट्रेन का स्लीपर वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन (Vande Bharat) राजधानी एक्‍सप्रेस, दुरंतो और शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में अधिक रफ्तार से चलेगी. वंदे भारत स्लीपर कोच का पहला प्रोटोटाइप मार्च तक तैयार होने की उम्मीद है. अधिकारियों ने बताया कि इसका परीक्षण अप्रैल में किया जाएगा और ट्रेन को 2025 के अंत तक चालू किया जाएगा.

इन रूट से होगी शुरुआत

एक वरिष्ठ अधिकारी कहा कि स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में डिजाइन की जा रही वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें यात्रा के समय में दो घंटे की कटौती करेंगी. अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर आगे बताया कि ‘स्लीपर वंदे भारत ट्रेन रात भर की यात्रा वाले मार्गों पर चलेगी. यह ट्रेन दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा में से किसी एक पर सबसे पहले चलेगी.’

वहीं, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इसके बारे में अपडेट दिया है. उन्होंने कहा है कि ‘वंदे भारत स्लीपर, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनें यात्रियों के अनुभव को बदल रही हैं.’ इसके अलावा अधिकारी ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के समय पर भी चर्चा की जा रही है.

इन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन

एक अधिकारी ने कहा कि “हम लोगों को उनके ऑफिस में समय बिताने के बाद ट्रेन की यात्रा को आरामदायक बनाने की प्‍ल”न कर रहे हैं.” रेलवे के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘इस ट्रेन में 16 कोच होंगे. इसमें 3 टियर, 2 टियर और 1AC के कोच शामिल होंगे. आईसीएफ और बेंगलुरु स्थित भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) फैक्ट्री नए स्लीपर कोच‌ को बना रही है. उन्होंने आगे कहा कि बर्थ, एयर डक्ट, केबल डक्ट, वॉशरूम के डिजाइन पर काम जारी है. फिलहाल बीईएमएल ICF के लिए ऐसी दस ट्रेनों का निर्माण कर रहा है.

ये भी पढ़ें :- Tech News: Paytm को लेकर व्यापारियों में भारी कंफ्यूजन, जानिए क्या करें यूजर?

 

More Articles Like This

Exit mobile version