Vande Bharat Train: दिल्‍ली से पटना के बीच चलेगी त्योहार स्पेशल ट्रेन, यूपी के इन स्‍टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत

Vande Bharat Train: ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने आगामी त्‍योहार को देखते हुए दिल्‍ली पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को चलाने का निर्णय लिया है. इससे त्‍योहारों में लोगों को समय से अपनों के पास पहुंचने में आसानी होगी. नई दिल्ली-पटना जंक्शन वंदे भारत, दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा, बांद्रा-टर्मिनस-जम्मू तवी और मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम के बीच चलेगी.

दिल्‍ली से कब करेगी प्रस्‍थान

त्‍योहारों पर ट्रेनों में भीड़ के मद्देनजर उत्‍तर रेलवे नई दिल्‍ली-पटना जंक्‍शन के बीच वंदे भारत स्‍पेशल ट्रेन चलाएगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक, नई दिल्ली-पटना जंक्शन-नई दिल्ली वंदे भारत आरक्षित स्पेशल छह फेरे लगाएगी. ट्रेन नंबर 02252 नई दिल्ली-पटना जंक्शन वंदे भारत आरक्षित स्पेशल ट्रेन 11, 14  और 16 नवंबर को नई दिल्ली से सुबह 7बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान करेगी. उसी दिन ट्रेल शाम सात बजे पटना जंक्शन पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें :- Astro Tips For Sadhe Sati: शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से तुरंत मिलेगा छुटकारा, करें ये असरदार उपाय

जानें पटना से कब होगी वापसी 

02251 पटना जंक्शन-नई दिल्ली वंदे भारत आरक्षित स्पेशल ट्रेन वापसी दिशा में 12, 15 व 17 नवंबर को पटना जंक्शन से सुबह सात बजे प्रस्थान करेगी. उसी दिन शाम सात बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी. यह त्‍योहार स्पेशल ट्रेन (Festival Special Train) मार्ग में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर व आरा जंक्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

मध्‍य रेलवे भी चलाएगा चार स्‍पेशल ट्रेन

इसी तरह उत्‍तर मध्‍य रेलवे ने भी नई दिल्‍ली पटना के बीच चार त्‍योहार स्‍पेशल (Festival Special Train) ट्रेन प्रयागराज जंक्‍शन के रास्‍ते चलाने का फैसला किया है. आने वाले त्‍योहार दिवाली और छठ पूजा पर ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए दिल्‍ली के लिए यह स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी.   

ये भी पढ़ें :- Ahoi Ashtami Vrat 2023: अहोई अष्टमी पर बन रहा है दुर्लभ संयोग, जानिए पूजा मुहूर्त व उपाय

More Articles Like This

Exit mobile version