Varanasi News: नए साल में बाबा काशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर रहेगी मनाही, जानिए क्या हैं नए नियम

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kashi Vishwanath Dham: नए साल की शुरुआत कल से हो रही है. देश भर में लोग विभिन्न जगहों पर जाने का प्लान बना रहे हैं. ऐसे में अगर आप उत्तर प्रदेश के वारणसी स्थित काशी विश्वनाथ के दर्शन की योजना बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. दरअसल, नए साल के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ आने की आशंका जताते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी है. मंदिर प्रशासन ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि नए साल के अवसर पर बाबा विश्वनाथ के सिर्फ झांसी दर्शन ही होंगे.

आपको बता दें कि वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ धाम में एक जनवरी को भारी भीड़ उमड़ती है. इस वजह से किसी को कोई परेशानी ना हो इसे देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने ये फैसला लिया है. बता दें कि शनिवार 30 दिसंबर को इस संबंध में पुलिस और मंदिर प्रशासन की बैठक मंदिर परिसर में हुई थी. वहीं, श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वो अपने साथ अनावश्यक सामान लेकर बाबा के दरबार न आएं. ताकि, उन्हें दर्शन-पूजन में असुविधा न हो.

नए साल पर नहीं होंगे स्पर्श दर्शन

आपको बता दें कि 30 नवंबर को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आहूत की गई थी. इस बैठक में इस पर मंजूरी बनी कि नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को वीआईपी, बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए गोदौलिया चौराहा और मैदागिन चौराहा पर ई-रिक्शा व गोल्फ कार्ट उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही जो पास धारक हैं उन्हें मंगला आरती के बाद नंदू फारिया गली से विश्वनाथ धाम में प्रवेश दिया जाएगा. धाम में आए श्रद्धालुओं के सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर किसी प्रकार के दुर्व्यवहार की शिकायत नहीं आने दी जाएगी.

बुजुर्गों के लिए खास इंतजाम

बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग भक्तजनों के लिए मंदिर परिसर में खास इंतजाम किए जा रहे हैं. ऐसे भक्तों के लिए गिरजाघर और गोदौलिया चौराहा पर व्हील चेयर उपलब्ध रहेगी. वहीं, इस संबंध में संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि किसी से मनमाना किराया न वसूला जाए. आपको बता दें कि गिरजाघर/गोदौलिया चौराहा से दशाश्वमेध घाट तक प्रति व्यक्ति व्हील चेयर से आने-जाने व दर्शन का 200 रुपये किराया लगेगा. साथ ही गोदौलिया चौराहा से विश्वनाथ धाम तक प्रति व्यक्ति आने-जाने व दर्शन का 400 रुपये किराया लगेगा.

यह भी पढ़ें: Action Against Terrorism: मोदी सरकार का एक और बड़ा एक्शन, तहरीक-ए-हुर्रियत घोषित हुआ गैर कानूनी संगठन

Latest News

भारत के इन दुश्मन देशों को सबक सिखाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, ताजपोशी के तुरंत बाद करेंगे साइन

US News: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत के दो दुश्‍मन देशों को लेकर बड़ा ऐलान किया...

More Articles Like This

Exit mobile version