Vibrant Gujarat Global Summit 2024: देश में 2 लाख करोड़ का निवेश करेगा अडानी ग्रुप, गौतम अडानी ने की घोषणा

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vibrant Gujarat Global Summit 2024: गुजरात की राजधानी गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात समिट के 20वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है. इस समिट में  तमाम उद्योग जगत के धुरंधर पहुंचे हैं. इस समिट में जहां एक ओर रिलायंस इंडस्ट्री के सीएमडी मुकेश अंबानी ने आने वाले 5 सालों में देश में 12 लाख करोड़ के निवेश का ऐलान किया, तो दूसरी तरफ अडाणी ग्रुप ने साल 2025 तक देश में 2 लाख करोड़ औऱ केवल गुजरात में 55,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है.

आपको बता दें कि गांधीनगर में हो रही वाइब्रेंट गुजरात समिट में उद्योग जगत के धुरंधरों ने इस बात की घोषणा की. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी मौजूद रहे. वहीं, इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्रियों सहित दुनियाभर के बड़े कारोबारी शामिल हुए हैं. माना जा रहा है कि अगर इतने बड़े लेवल पर देश में निवेश होगा तो गुजरात के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में नए रोजगार पैदा होंगे.

अडाणी ग्रुप करेगा बड़ा निवेश

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात समिट के 20वें संस्करण में बोलते हुए गौतम अडानी ने कहा कि मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, आप केवल भारत के फ्यूचर के बारे में सोच ही नहीं रहे हैं, बल्कि इसे आकार भी दे रहे हैं. आपकी लीडरशिप में भारत 2047 तक पूरी तरह से विकसित देश बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. आपने भारत को सफलतापूर्वक एक बड़ी शक्ति के रूप में दुनिया के नक्शे पर रखा है और इसे आत्मनिर्भर बना रहे हैं. अडानी ग्रुप के इस भारी भरकम निवेश से गुजरात में 1 लाख से अधिक जॉब्स पैदा होने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: Vibrant Gujarat Global Summit में पीएम मोदी बोले, दुनिया की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में होगा भारत, मेरी गारंटी

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version