प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का 3 दिवसीय श्रीलंका दौरा रविवार को संपन्न हो गया. कोलंबो से लौटते समय जब पीएम मोदी का विमान रामेश्वरम में समुद्र के ऊपर उड़ान भर रहा था, उसी दौरान उन्होंने विमान में बैठे-बैठे “श्री रामसेतु” का दर्शन किया. रामनवमी के दिन “श्री रामसेतु” का उड़ते विमान से दर्शन करना का यह वीडियो पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर शेयर किया है. .
रामसेतु के दर्शन करने की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “आज रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीलंका से वापस आते समय आकाश से रामसेतु के दिव्य दर्शन हुए. ईश्वरीय संयोग से मैं जिस समय रामसेतु के दर्शन कर रहा था, उसी समय मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के दर्शन का भी सौभाग्य मिला. मेरी प्रार्थना है, हम सभी पर प्रभु श्रीराम की कृपा बनी रहे.”
आज रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीलंका से वापस आते समय आकाश से रामसेतु के दिव्य दर्शन हुए। ईश्वरीय संयोग से मैं जिस समय रामसेतु के दर्शन कर रहा था, उसी समय मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के दर्शन का भी सौभाग्य मिला। मेरी प्रार्थना है, हम सभी पर प्रभु श्रीराम की कृपा बनी रहे। pic.twitter.com/trG5fgfv5f
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2025