कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर है, जिसमें को घरों को सुंदर बनाने वाले पेंटर्स और दिवाली के दीये बनाने वाले कुम्हारों के साथ वक्त बिताते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गाँधी हांथों में पेंटिंग ब्रश लेकर काम कर रहे हैं और कुम्हार की चाक पर मिट्टी की चीजें बना रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पेंटरों और कुम्हारों की रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली कठिनाइयों को जानने की कोशिश की. इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस सांसद ने घर की छत पर पेंटर के साथ पुट्टी भी लगाई.
भारत में कौशल की कमी नहीं है – उत्तम नगर की ये कुम्हार महिलाएं हज़ारों घरों को अपने दियों से रौशन करती हैं, अपनी कलाकारी से विश्व में भारत का नाम रौशन कर सकती हैं।
Watch Full Exclusive Here:https://t.co/Rnmt6fCPqG https://t.co/oJIAlImBpP pic.twitter.com/JRW4w7OqvS
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 1, 2024
राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पेंटर्स और कुम्हारों की रोजमर्रा जिंदगी में आने वाली परेशानियों और भी जानने की कोशिश की. वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि “आम तौर पर हम दिवाली मनाते हैं लेकिन जो घर में रोशनी लाते हैं, उनसे हम कभी मिलते नहीं, उनसे हम कभी बात नहीं करते हैं, उनकी जिंदगी को समझते नही हैं, इसलिए इस बार मैंने सोचा कि उन लोगों से मिलूं, उनसे बात करूं और उनकी समस्याएं समझूं.” राहुल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “एक दिवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से रोशन है भारत!”
एक दिवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से रौशन है भारत! pic.twitter.com/bfmmrjZD2S
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 1, 2024