CM अरविंद केजरीवाल को एक और झटका, विजिलेंस विभाग ने निजी सचिव को किया बर्खास्त

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Delhi Liquor Policy Scam Cases: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में फंसे दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. कोर्ट से उन्हें एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. इसी बीच विजिलेंस डिपार्टमेंट ने सीएम केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को बर्खास्त कर दिया है.
बता दें, केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार से भी दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी कई बार पूछताछ कर चुका है. अब विजिलेंस ने बिभव कुमार को पद से टर्मिनेट कर दिया है.  बता दें, दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्‍ट किया था.
जिसके बाद उन्हें ईडी की रिमांड में भेजा गया था. रिमांड पूरी होने के बाद कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. इसके बाद से केजरीवाल को लगातार झटके लग रहे हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को उनकी गिरफ्तारी को वैध करार दिया था.
इसके अगले दिन बुधवार (10 अप्रैल) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने वकीलों से हफ्ते में 5 बार मुलाकात की परमिशन मांगी थी. उन्हें सप्ताह में सिर्फ दो बार वकीलों से मुलाकात की अनुमति दी गई है.
ये भी पढ़े: ईद-उल-फितर: दिल से मिले दिल, भाईचारगी के रिश्ते में घुली सेवईं की मिठास

More Articles Like This

Exit mobile version