Vijay Diwas: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

1971 में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत का प्रतीक विजय दिवस (Vijay Diwas) समारोह आज, 16 दिसंबर को मनाया जा रहा है् कोलकाता स्थित भारतीय सेना की पूर्वी कमान फोर्ट विलियम में सोमवार को विजय दिवस समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान, विजय स्मारक पर शहीद सैनिकों को भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस कार्यक्रम में बांग्लादेश के सैनिक भी शामिल हुए. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद सैनिकों को नमन किया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शहीद सैनिकों को अर्पित की श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, विजय दिवस पर मैं उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं, जिन्होंने 1971 के युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देते हुए भारत को विजय दिलाई. राष्ट्र हमारे वीरों के सर्वोच्च बलिदान को याद करता है. उनकी कहानियां हर भारतीय को प्रेरित करती हैं और राष्ट्रीय गौरव का स्रोत बनी रहेंगी.

पीएम मोदी ने भी शहीद सैनिकों को किया याद

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय दिवस के अवसर पर देश के सैनिकों को याद करते हुए सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर लिखा, आज विजय दिवस पर हम उन बहादुर सैनिकों के साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं जिन्होंने 1971 में भारत की ऐतिहासिक जीत में योगदान दिया. उनके निस्वार्थ समर्पण और अटूट संकल्प ने देश की रक्षा की. उन्होंने कहा, यह दिन उनकी असाधारण वीरता और उनकी अडिग भावना को श्रद्धांजलि है. उनका बलिदान हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगा और हमारे देश के इतिहास में गहराई से अंतर्निहित रहेगा.

राहुल गांधी ने देश के वीरों को किया याद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर विजय दिवस के मौके पर देश के वीरों को याद किया. राहुल गांधी ने लिखा, विजय दिवस के गौरवशाली अवसर पर हमारे सशस्त्र बलों के शौर्य, समर्पण और संकल्प को नमन करता हूं. भारत की संप्रभुता की रक्षा करते हुए बांग्लादेश को अन्याय से मुक्त करवाने वाले, 1971 के युद्ध के सभी वीरों के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को देश सदा याद रखेगा.

Latest News

कनाडा को फेल कर दिया, अब जाओ… ट्रूडो के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग

Canada: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पीएम ट्रूडो पर पद से इस्तीफा देने...

More Articles Like This