Vikasit Bharat Vikasit Rajasthan: लोकसभा चुनाव में महज गिने चुने ही महीने बचे हैं. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. विधानसभा चुनाव के बाद बनी बीजेपी सरकार के बाद ये पहला कार्यक्रम था. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे. इस दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान को लेकर अनुभव साझा किया. साथ कांग्रेस पर भी प्रहार किया.
सबसे पहले पीएम मोदी ने रिमोट दबाकर कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने सड़क, रेलवे, सौर ऊर्जा, विद्युत पारेषण, पेयजल तथा पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में इस समय राजस्थान की हर विधानसभा से लाखों साथी जुड़े हैं, मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं. कुछ दिन पहले फ्रांस के राष्ट्रपति का आपने जयपुर में जो स्वागत-सत्कार किया उसकी गूंज पूरे भारत और फ्रांस में है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi attends the 'Viksit Bharat Viksit Rajasthan' program via video conferencing. pic.twitter.com/D7R0gZrCa9
— ANI (@ANI) February 16, 2024
‘विकसित भारत विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज राजस्थान के विकास के लिए करीब 17 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. यह परियोजनाएं रेल, रोड, सौर ऊर्जा, पानी और LPG जैसे विकास कार्यक्रमों से जुड़े हैं. यह परियोजनाएं राजस्थान के हजारों युवाओं को रोजगार देने वाली हैं.
कांग्रेस का एजेंडा गाली देना
‘विकसित भारत विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी कांग्रेस पार्टी पर खूब हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का एक ही एजेंडा है, मोदी को गाली देना. वे विकसित भारत का नाम भी नहीं लेते क्योंकि मोदी इसके लिए काम करते हैं, वे ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ का समर्थन नहीं करते क्योंकि मोदी इसका समर्थन करते हैं. मोदी जो भी करेंगे, वे उसका उल्टा ही करेंगे, भले ही इससे देश का नुकसान हो. कांग्रेस का एक ही एजेंडा है ‘मोदी विरोध’, ‘घोर मोदी विरोध’, आज हर कोई कांग्रेस छोड़ रहा है, सिर्फ एक ही परिवार नजर आ रहा है.
कांग्रेस के पास भविष्य़ के लिए रोडमैप नहीं
पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस के साथ एक बहुत बड़ी समस्या यह है कि वह दुर्गामी सोच के साथ सकारात्मक नीतियां नहीं बना सकती. कांग्रेस न भविष्य को भांप सकती है और न ही भविष्य के लिए उसके पास कोई रोडमैप है. कांग्रेस की इसी सोच की वजह से भारत अपनी बिजली व्यवस्था के लिए बदनाम रहता था. पूरे देश में कई-कई घंटो तक अंधेरा हो जाता था. बिजली के अभाव में कोई भी देश विकसित नहीं हो सकता. हमने सरकार में आने के बाद देश को बिजली की चुनौतियों से निकालने पर ध्यान दिया.’
पीएम ने कहा कि 2014 से पहले पूरे देश में होने वाले बड़े-बड़े घोटाले, आए दिन होने वाले बम धमाकों की चर्चा रहती थी. लोग सोचते थे कि उनका और देश का क्या होगा. कांग्रेस के राज में चारों तरफ तब यही माहौल था.
यह भी पढ़ें: ‘जहां पड़े राहुल गांधी के कदम वहां कांग्रेस का अंत’, भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर डिप्टी सीएम का तंज