वक्फ बिल का विरोध करना पड़ा भारी, 24 लोगों को नोटिस जारी; 2-2 लाख रुपये का मुचलके की मांग

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Waqf Amendment Bill 2025: वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 का विरोध करने के लिए काली पट्टी बांधना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 24 लोगों के भारी पड़ा है. दरअसल, इससे संबंधित अधिकारियों ने सभी को नोटिस जारी कर प्रत्येक से 2 लाख रुपये के मुचलके की मांग की है.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक (शहर) सत्यनारायण प्रजापति‍ ने शनिवार को बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 24 लोगों की पहचान की गई है, जिसके बाद उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं. ऐसे में सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने नोटिस जारी कर 24 लोगों को 16 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने और शांति बनाए रखने के लिए 2-2 लाख रुपये की जमानत राशि जमा करने का निर्देश दिया है.

काले बैज पहने हुए मस्जिदों में मिले ये लोग

बता  दें कि 28 मार्च को जुमा-उल-विदा के दिन ये लोग इलाके की विभिन्न मस्जिदों में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 के विरोध में काले बैज पहने हुए पाए गए. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने देशभर के मुसलमानों से वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 के विरोध में रमजान के आखिरी शुक्रवार, जुमा-उल-विदा पर काली पट्टी बांधने का आग्रह किया था.

तनाव पैदा करने का नहीं था कोई इरादा

हालांकि जिन लोगों को यह नोटिस जारी की गई है, उनका कहना है कि उन्होंने शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध जताने के लिए काले बैज पहने हैं, उनका सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने या तनाव पैदा करने का कोई इरादा नहीं है.

बता दें कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश करते हुए कहा कि प्रस्तावित कानून न तो मुसलमानों के खिलाफ है और न ही उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए है.

इसे भी पढें:-पाकिस्तान के इस राज्य ने शहबाज सरकार के आदेश को मानने से किया इंकार, क्या होगा इसका अंजाम?

Latest News

बाबा विश्वनाथ ने अपने आराध्य प्रभु श्री राम का देखा सूर्याभिषेक

Varanasi: बाबा विश्वनाथ ने अपने आराध्य प्रभु श्री राम का सूर्याभिषेक देखा। श्री काशी विश्वनाथ धाम में अयोध्या से...

More Articles Like This