Parliament Session: लोकसभा में कल पेश होगा वक्फ बिल, BJP ने जारी किया व्हिप

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Waqf Amendment Bill: बुधवार को संसद सत्र के दौरान लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया जाएगा. इसके लिए भाजपा के सभी नेताओं को व्‍हिप भी जारी कर दिया गया है. दरअसल, मंगलवार को लोक सभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई जिसके बाद सरकार की तरफ से कहा गया कि, ‘हम कल वफ्फ अमेंडमेंट बिल ला रहे हैं.

ऐसे में इस बिल पर चर्चा के लिए बुधवार को लोकसभा में 8 घंटे का समय तय किया गया है. इस दौरान लोग अध्‍यक्ष ने कहा कि यदि हाउस का सेंस रहा तो इस बिल पर चर्चा का टाइम बढ़ाया भी जा सकता है.

किरेन रिजिजू ने कही ये बात

इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि बुधवार को प्रश्न काल के बाद वो इस बिल को लोकसभा में इंट्रोड्यूस करेंगे. वहीं, इसपर चर्चा के लिए यदि विपक्षी सदस्य समय बढ़ाना चाहते हैं तो हाउस के सेंस से समय बढ़ाया भी जा सकता है. वहीं, इस बिल के लोकसभा में पास होने के बाद राज्यसभा में भेजा जाएगा.

कल 12 बजे के बाद इस बिल पर होगी चर्चा

ऐसे में लोकसभा में एनडीए ने अपने सभी घटक दलों को चीफ व्हिप जारी किया है जिसमें दो अप्रैल को अपने सभी सांसदों की सदन में मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.  किरेन रिजिजू ने कहा है कि जिन सांसदों को वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान बोलने का मौका मिलेगा, वे बिल के मुख्य बिंदुओं पर बात करें और बोलते समय संयम बरतें, उत्तेजित न हों.

केद्रिय मंत्री ने बताया कि बुधवार की दोपहर 12.15 बजे इस बिल पर चर्चा की शुरुआत होगी. दरअसल, कांग्रेस इस मुद्दे पर 12 घंटे की चर्चा चाहती थी, लेकिन आठ ही घंटें का समय मिला है हालांकि स्‍पीकर ने चर्चा पूरी न होने पर इसके लिए समय को बढ़ाने की बता कही है.

इसे भी पढें:-जापान में आने वाला है महाप्रलय! नष्ट होंगे बुनियादी ढ़ाचे, लाखों लोगों की जा सकती है जान

Latest News

चिली के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, ट्रंप नीति केा लेकर कही ये बात

Gabriel Boric Font: इन दिनों चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत दौरे पर है. इसी बीच बुधवार को उन्‍होंने भारतीय विश्व मामलों...

More Articles Like This