लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का उद्घाटन करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल सिर्फ भाजपा से नहीं, बल्कि भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं. बता दें कि राहुल गांधी के बयान का हिस्सा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उदघाटन के मौके पर राहुल गांधी ने RSS पर बोलते हुए कहा, हम हजारों सालों से RSS की विचारधारा से लड़ रहे है.
आरएसएस ने हमारे देश की हर संस्था पर किया कब्जा- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, “आरएसएस की विचारधारा जैसी हमारी विचारधारा हजारों साल पुरानी है और यह हजारों सालों से RSS की विचारधारा से लड़ रही है. ऐसा मत सोचिए कि हम निष्पक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं. इसमें कोई निष्पक्षता नहीं है. अगर आप मानते हैं कि हम बीजेपी या आरएसएस नामक राजनीतिक संगठन से लड़ रहे हैं, तो आप समझ नहीं पाए हैं कि क्या हो रहा है. भाजपा और आरएसएस ने हमारे देश की हर संस्था पर कब्जा कर लिया है.
उन्होंने आगे कहा कि अब हम भाजपा, आरएसएस और भारतीय राज्य से ही लड़ रहे हैं. हमें नहीं पता कि हमारी संस्थाएं काम कर रही हैं या नहीं. यह बिल्कुल स्पष्ट है कि मीडिया क्या कर रहा है. यहाँ तक कि लोग भी जानते हैं कि मीडिया अब स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं रहा.”
पार्टी चुनाव आयोग के तरीके से असहज- राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर हमला करते हुए दावा किया कि पार्टी चुनाव आयोग के काम करने के तरीके से असहज है. उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग जिस तरह से काम करता है, उससे हम असहज हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच अचानक करीब एक करोड़ नए मतदाताओं का सामने आना समस्याजनक है. विधानसभा चुनाव में वोट देने वालों के नाम और पते वाली मतदाता सूची उपलब्ध कराना चुनाव आयोग का कर्तव्य है. हालांकि, चुनाव आयोग ने यह जानकारी देने से इनकार कर दिया है.”