Weather Alert: उत्तर भारत से लेकर दक्षिण तक लगातार तापमान में इजाफा हो रहा है. अप्रैल महीने की शुरुआत से गर्मी ने अपना रंग दिखाना शरू कर दिया है. उत्तर पूर्व और पश्चिम भारत में लू का प्रकोप भी शुरू हो गया है. वहीं, इन सबके बीच पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश हो रही है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल…
इन राज्यों में लू की चेतावनी
मौसम विभाग ने झारखंड, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, गांगेय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और यमन में छह अप्रैल तक लू चलने का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज गर्म हवाएं चलेंगी. जिससे तापमान में बढ़ोत्तरी होगी और लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए दक्षिण भारत के कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. वहीं, उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों में पारा तेजी के साथ बढ़ रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि 10 अप्रैल के बाद से कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो जाएगी.
इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में बिजली गरजने, भारी बारिश होने और 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
देशभर के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक,आंतरिक कर्नाटक और ओडिशा समेत कई राज्यों में हीटवेव लोगों को परेशान करने लगी है. ओडिशा में 03 से 06 अप्रैल के बीच रात में गर्मी बढ़ेगी. वहीं, पहाड़ी राज्यों में 5 अप्रैल तक बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके अलावा, पूर्वी और प्रायद्वीपीय भारत के हिस्सों में हीटवेव का कहर देखने को मिलेगा. वहीं, केरल, माहे, तेलंगाना, तमिलनाडु और पुडुचेरी और कराईकल में भी मौसम गर्म रहेगा.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगर बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो राजधानी लखनऊ में भी गर्म हवाएं चलने की संभावना है. मौमस विभाग की माने तो यहां अगले कुछ दिनों में तेज गर्मी पड़ने वाली है. इस साल प्रदेश में तेज धूप के साथ लू भी चलेगी. वहीं, जून-जुलाई में भीषण गर्मी का असर देखने को मिलेगा. प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.