Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के चलते लोग घर से बाहर निकलते ही झुलस जा रहे हैं. प्रचंड गर्मी की वजह से लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं. इन सब के बीच भारतीय मौसम विभाग ने देश के कुछ राज्यों में भारी बारिश की आशंका तो कुछ में लू चलने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल…
दिल्ली एनसीआर के मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी हाल बेहाल है. यहां तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. मौसम विभाग ने दिल्ली में लू की स्थिति के कारण अगले पांच दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. गर्मी के हालात को देखते हुए दिल्ली के सभी निजी स्कूलों के प्रमुखों को तत्काल प्रभाव से ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए स्कूल बंद करने का निर्देश दिया गया है. दिल्ली के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के साथ-साथ 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार गर्म हवाएं चलने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यहां भी पारा हाई है और गर्मी अपना विकराल रूप दिखा रही है. राजधानी लखनऊ में पारा 40 के पार ही चल रहा है.लेकिन इस हफ्ते तापमान के 42-43 डिग्री तक जाने की आशंका है. वहीं, नोएडा, गाजियाबाद में तापमान 44 डिग्री के पार है. मौसम विभाग ने 22 मई से 26 मई तक गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर समेत पश्चिमी यूपी में लू का अलर्ट जारी किया है. वहीं, इस दौरान पूर्वी यूपी की कुछ जगहों पर हल्की बारिश और गरज-चमक देखने को मिल सकती है. बारिश के चलते इन जगहों पर गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
एमपी राजस्थान के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें मध्य प्रदेश और राजस्थान के मौसम की तो राजस्थान का मौसम बहुत गर्म है. इस हफ्ते यहां पारा 46 डिग्री के पार जा सकता है. वहीं, मध्य प्रदेश में इस हफ्ते पारा 45 डिग्री के पार रहने वाला है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
एक तरफ जहां उत्तर भारत गर्मी की मार झेल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ भारत का दक्षिणी छोर भारी बारिश की चपेट की में है. मौसम विभाग ने केरल के 4 जिलों के साथ-साथ राजधानी तिरुवनंतपुरम और तमिलनाडु में भारी बारिश और तेज हवाओं का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम की स्थिति को देखते हुए मछुवारों को समुद्र तटों से दूर रहने की हिदायत दी गई है.
बिहार में भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 26 मई तक बिहार में बारिश जैसी स्थिति की संभावना है. मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के लगभग सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश के चलते बिहार में लोगों को गर्मी के प्रकोप से बड़ी राहत मिल सकती है.