Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम? जानिए ताजा अपडेट

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश देखने को मिल रहा है. आसमान में बादलों के आवाजाही के बीच रुक-रुक के बारिश हो रही है. वहीं, कई जगहों पर ओलावृष्टि भी देखने को मिला है. ओलावृष्टि और तेज हवाओं से किसानों के फसलों को भारी नुकसान हुआ है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल…

जानिए मौसम का हाल

दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ों पर बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल रही है. इसका असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है. बता दें कि शनिवार से ही दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई जगहों पर बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने आंधी, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

यूपी में भी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक,उत्तर प्रदेश में भी आज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विभाग के अऩुसार आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मेरठ, बिजनौर, रामपुर, बरेली, गोरखपुर, रायबरेली समेत कई जगहों पर आंधी-पानी के साथ कहीं-कहीं बर्फबारी देखने को मिल सकता है.

इन राज्यों में बर्फबारी

मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें बिहार के मौसम की तो यहां भी अलग-अलग इलाकों में बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिल सकता है. वहीं, इस दौरान हिमाचल और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है.

इन राज्यों में बारिश के साथ ओले का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर एक और दो मार्च को तेज बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं. इसके साथ ही दिल्ली और मध्य प्रदेश में तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है. वहीं, राजस्थान और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. एक मार्च को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें- BJP Candidates List: पहली लिस्ट में BJP ने किन-किन वर्गों पर किया फोकस, समझिए जातीय समीकरण

More Articles Like This

Exit mobile version