Weather Update: देश के विभिन्न हिस्सों में इस समय बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है. हालांकि, मानसून अंतिम दौर में चल रहा है. राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है, जिस कारण मौसम ठंडा है. वहीं, राजस्थान से हिमाचल प्रदेश तक बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है. दिल्ली एनसीआर और राजस्थान के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का दौर यूं ही जारी रहेगा.
राजधानी दिल्ली के मौसम का हाल
राजधानी दिल्ली में आज तड़के सुबह बारिश हुई. लगातार बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में जलजमाव देखने को मिला है. बारिश के कारण सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिला और गाड़ियां रेंगते नजर आईं. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली को लेकर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 12 से 14 सितंबर तक दिल्ली में झमाझम बारिश के संकेत हैं. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक आज सामान्य से ज्यादा बारिश होने का खतरा एक बार फिर से बढ़ गया है. यानी दिल्ली एक बार फिर पानी पानी हो सकती है.
राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है. जिससे लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली है. वहीं, आईएमडी का कहना है कि आज से लेकर तीन दिनों तक दिल्ली में झमाझम बारिश होगी, जिससे तापमान में कमी होगी और दिनभर बादल छाए रहेंगे.
यूपी के मौसम का हाल
बात अगर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की करें तो दोनों राज्यों के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों में येलो तो कुछ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, अगले 48 घंटों तक भारी से अति भारी बारिश के संकेत हैं. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, फर्रुखाबाद, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबद, बरेली, शाहजहांपुर में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.
वहीं, यूपी के एक दर्जन से अधिक जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगर बात करें उत्तराखंड की तो यहां पर 12 और 13 सितंबर के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों के लोगों को सतर्क रहने को कहा है.