दिल्ली-NCR में जारी रहेगा बारिश का दौर, बिहार में जारी हुई येलो अलर्ट; जानिए मौसम का हाल

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather News Today: देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण लोगों को जहां गर्मी से निजात मिली है तो वहीं कई जगहों पर बारिश के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी दिल्ली एनसीआर में पिछले 2 दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. इस वजह से मौसम खुशनुमा बना है. वीकेंड पर अच्छा मौसम होने के कारण लोगों को काफी अच्छा महसूस हो रहा है.

उधर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश के कारण जरुरी सेवाएं भी ठप होती नजर आ रही है. दोनों राज्यों के कुछ हिस्सों में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश से राहत के आसार नहीं है. दिल्ली समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर ऐसे ही जारी रहने वाला है.

दिल्ली एनसीआर में मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी अगले तीन दिनों तक इसी तरीके से बारिश का दौर जारी रहेगा. जानकारी दें कि पिछले दो दिनों मे दिल्ली समेत आस पास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई है. बारिश की वजह से तापमान में कमी देखने को मिली है. हालांकि, सुबह और शाम में हुई बारिश के कारण लोगों को जाम का सामना करना पड़ा था. राजधानी दिल्ली में बारिश के कारण कई स्थानों पर सड़के धंसने और पानी भरने की खबर सामने आई थी. इस वजह से रूट भी डायवर्ट करना पड़ा है. हालांकि, आने वाले दिनों में बारिश का यह दौर जारी रहने वाला है.

देश के अन्य हिस्सों में मौसम का हाल

भारत मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में रविवार से मंगलवार तक बारिश की संभावना है. जिसकी वजह से तापमान में कमी देखने को मिलेगी. वहीं, महाराष्ट्र की बात करें तो यहां पर इस पूरे हफ्ते बारिश से राहत के कोई आसार नहीं हैं. बारिश के कारण शहरी इलाकों में लोगों को जाम और जलभराव से रूबरू होना पड़ रहा है. बिहार की बात करें तो यहां राजधानी पटना के साथ 18 जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This